ओपीडी में मरीजों को सुबह 9 से 2 बजे तक मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ओपीडी में मरीजों को सुबह 9 से 2 बजे तक मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा, पीबीएम अस्पताल की 16 नम्बर ओपीडी में अब मरीजों को प्रातः 9 से 2 बजे तक सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने बताया कि इस नई व्यवस्था में अस्पताल के 16 नंबर ओपीडी में अब प्रातः 9 से 2 बजे तक मरीजों के लिए सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पूर्व में यहां प्रातः 10 से 12 बजे तक सोनोग्राफी की सुविधा थी। अब इसकी समय अवधि बढ़ाई गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।
पीबीएम में खराब सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाने का काम प्रगति पर है।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला रविवार को दिनभर बीकानेर में
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शनिवार रात्रि 9:40 पर जयपुर से रेल मार्ग से प्रस्थान कर रविवार को प्रातः 4:10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रविवार को ही रात्रि 11:20 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
Share this content: