Home Bikaner Education आईएएस बनना चाहता है हमारा श्याम

आईएएस बनना चाहता है हमारा श्याम

महेन्‍द्र सिंह शेखावत

बीकानेर, (samacharseva.in)।  आईएएस बनना चाहता है हमारा श्याम, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं विज्ञान के परीक्षा परिणाम में श्रीडूगरगढ़ के होनहार छात्र श्याम सुंदर तावणिया ने  वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है।

समाचार सेवा वेबसाइट से विशेष बातचीत में श्यामसुंदर ने बताया कि उसे वरीयता सूची में आने की पूरी उम्मीद थी। श्रीडूंगरगढ़ के भारती निकेतन एसएस सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र श्यामसुंदर ने कहा इस सफलता में उसके दादाजी शिवरतन तावणिया का  विशेष योगदान रहा। इनके अलावा मम्मी, बड़े भाई एवम ताऊजी के पुत्र घनश्याम का खूब मार्गदर्शन रहा।

shyam sundar sharma

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके श्यामसुंदर यूपीएससी की तैयारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। श्यामसुंदर ने बताया कि नियमित रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करना उसकी आदत में शामिल है,इसके अलावा स्कूल की श्रेष्ठ फेकल्टी के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर ने इस सफलता में काफी मदद की है।  

श्यामसुंदर के पिताजी का 2007 में एक दुर्घटना में निधन हो गया था।परिवार को दादाजी एवम मम्मी सहित ताऊ जी ने संभाला।श्यामसुंदर के दो बड़े भाई भी हैं जिनमें से एक जयपुर में इंजीनियर तथा दूसरा बीकानेर में लेखाकार है। श्यामसुंदर का संदेश है कि मन लगा कर पढ़ना और परिणाम की चिंता नहीं करना सफलता के लिए आवश्यक है।