×

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार को

Orientation Workshop on Menstrual Hygiene Management on Wednesday

बीकानेर, (समाचार सेवा) माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार को, महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, महिला एवं बालिकाओं की चुप्पी तोड़ना तथा गुड टच बैड टच के बारे में बताने के शक्ति अभियान के तहत बुधवार 15 जून को रविन्द्र रंगमंच पर कार्यशाला होगी।

‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ एवं ‘मेरा शरीर मेरा अधिकार’ विषयक इस एक दिवसीय कार्यशाला एवं आमुखीकरण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के 1 हजार महिला एवं पुरुष शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन  ने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्र में आयोजित होगी।

प्रथम सत्र दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा, जिसमें महिला प्रशिक्षु भाग लेंगी तथा द्वितीय सत्र दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा, जिसमें पुरुष प्रशिक्षु भाग लेंगे।

मेघा रतन  ने बताया कि बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षक गांवों में महावारी स्वास्थ्य एवं सुरक्षित प्रबंधन के साथ-साथ गुड टच बैड टच आदि की जानकारी देंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!