Home Bikaner News एक जेटीए दो मेट की सेवा होगी समाप्‍त

एक जेटीए दो मेट की सेवा होगी समाप्‍त

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को गजनेर ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कार्य में अनियमितता पाए जाने पर दो मेट तथा एक कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) की सेवा समाप्‍त करने को कहा।

उन्‍होंने मनरेगा कार्यस्थल पर  अधिक से अधिक महिलाओं को मेट के रूप में नियोजित करें। निरीक्षण के दौरान शंकर तालाब की खुदाई स्थल पर  62 मजदूरों में से निरीक्षण के दौरान 61 कार्यस्थल पर उपस्थित मिले।

नहर खुदाई के मानसर तालाब व नहर खुदाई के कार्य निरीक्षण पर 138 में से 94 मजदूर कार्यस्थल पर काम करते मिले। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला परिषद नरेन्द्रपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता मनीष पूनिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।