×

नारी सेना ने ऐसे बनाया मजनूं की इज्‍जत का फलूदा

majanu-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नारी सेना ने ऐसे बनाया मजनूं की इज्‍जत का फलूदा। लडकियों व महिलाओं से छेडखानी करने, उनको गंदे एसएमएस भेजने वाले एक मजनूं को बुधवार की शाम बीकानेर की महिलाओं व लडकियों ने एकजुट होकर ऐसी हालत की कि वह भविष्‍य में शायद ही कभी मजनूंगिरि करे।

https://youtu.be/vOUgV-jYqL8

यहां मजनूं भाई को बीच बाजार में कान पकड कर उठक बैठक करनी पड गई तथा साथ में यह प्रतिज्ञा भी करनी पडी कि हर लडकी उसकी बहन है।

बीकानेर में खजांची मार्केट में ब्रांड गुरु नामक दुकान पहुंची लडकियों व महिलाओं के अनुसार वे इस युवक की हरकतों से तंग आ गई थी। इस ग्रुप की लडकियों के अनुसार युवक एक युवती को हद से अधिक परेशान करने लगा था। सबकुछ सरेराह हुआ।

ना पीडित युवक ने और ना ही पीडित युवतियों ने थाने में कोई मामला दर्ज कराया है। सब कुछ सडक पर ही निबटा लिया। इसमें साजिश का भी सूत्र  पता चला है, बस अभी इतना ही कहना है पुलिस वालों की ना दोस्‍ती अच्‍छी  ना दुश्‍मनी।

शायद यह बात मजनूं को भी समझ में आ गई होगी।

राष्ट्रीय अवार्ड के लिए हस्तशिल्पियों से आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 23 अगस्त। वस्त्रा मंत्रालय की ओर से दक्ष एवं कुशल हस्तशिल्पियों को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि इस अवार्ड के लिए जिले के सिद्धहस्त हस्तशिल्पी अपनी कलाकृति शामिल करवाना चाहते हैं वे विकास आयुक्त हस्तशिल्प की वेबसाईट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा 31 अगस्त तक जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन मय कलाकृति जमा करवा सकते हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!