Featured
SWAMI KESHWANAND RAJASTHAN AGRICULTURE UNIVERSITY BIKANER
bharat samachar, bikaner khabar, bikaner samachar, samacharseva.in, अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह, एमओयू, कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह, क्याव साइन ओउंग एमएससी, परिषद के महानिदेशक दिनेश के. पाटनिक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), म्यात थू नेंग, म्यात नोई खिन, म्यामार के तीन विद्यार्थी, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह
Neeraj Joshi
0 Comments
अब बीकानेर में पढेंगे म्यामार के विद्यार्थी
बीकानेर, (samacharseva.in)। अब बीकानेर में पढेंगे म्यामार के विद्यार्थी , स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अब म्यामार के तीन विद्यार्थी भी पढ़ेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत इन विदेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आबंटित किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 30 जुलाई को विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के बीच इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस एमओयू के बाद पहली बार विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के पढ़ने की राह खुली है।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत तीन विद्यार्थियों को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें एक छात्र तथा दो छात्राएं सम्मिलित हैं।
क्याव साइन ओउंग एमएससी (बीज विज्ञान एवं तकनीक) की पढ़ाई करेंगे। वहीं मे म्यात नोई खिन तथा म्यात थू नेंग एग्री बिजनेस मैनेंजमेंट में मास्टर डिग्री करेंगी। इन विदेशी विद्यार्थियों को जनरल स्कॉलरशिप स्कीम और मैकांग गंगा कॉ-ऑपरेशन स्कॉलरशिप स्किम के तहत यह स्वीकृति मिली है।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न स्तरीय संस्थाओं के साथ एमओयू किए गए हैं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के एमओयू पर परिषद के महानिदेशक दिनेश के. पाटनिक और कुलपति प्रो. सिंह ने हस्ताक्षर किए थे।
विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष पहल करते हुए बीकानेर के तीनों राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों तथा राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किए जा चुके हैं।
Share this content: