Home समाचार सेवा बीकानेर हत्‍या के आरोपी सुनील उर्फ सन्‍नी बिश्‍नोई को जेल भेजा

हत्‍या के आरोपी सुनील उर्फ सन्‍नी बिश्‍नोई को जेल भेजा

Murder accused Sunil alias Sunny Bishnoi sent to jail

बीकानेर, (समाचारसेवा)। हत्‍या के आरोपी सुनील उर्फ सन्‍नी बिश्‍नोई को जेल भेजा, नोखा थाना पुलिस ने हत्‍या के डेढ साल से फरार आरोपी गांव कुदसू निवासी 26 वर्षीय सुनील करीर उर्फ सन्नी बिश्‍नोई पुत्र ओमप्रकाश को सोमवार 8 नवंबर को गिरफतार कर जेल भिजवा दिया है।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गत वर्ष 8 मार्च को बोलेरो कैंपर वाहन में सवार कुछ लोगों पर पेट्रोल छिडककर हत्‍या का प्रयास किया था। इस वारदात के बाद दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को पकड कर पहले ही जेल भिजवाया जा चुका है।

नोखा में वार्ड 16 के रामदेव चौक निवासी परिवादी 31 वर्षीय विकास सेवक पुत्र चन्द्रप्रकाश ने गत वर्ष 8 मार्च को थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि 8 मार्च 2020 को शाम 4.30 बजे वह पृथ्वीसिंह, शान्तीलाल बोथरा एवं अजीतसिंह बोलेरो कैम्पर को गाडी लेकर शान्तीलाल को सोमानी अस्पताल मे दिखाने ले जा रहे थे।

रास्‍ते में ओमप्रकाश कोठारी के घर के पास कैम्पर गाडी में ड्राईवर सुरेश विश्नोई व उसके साथ गोविन्ददान, राहुल सेवक, रेवन्तसिंह व 7-8 अन्य व्यक्तियो ने उसकी गाडी को सामने से टक्कर मारी, सुरेश बिश्नोई व रेवन्तसिंह ने पेट्रोल छिडककर आग लगा दी। इस वारदात में झुलसे शान्तिलाल बोथरा तथा अजीत सिंह की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्य आरोपी नोखा निवासी सुरेश बिश्‍नोई उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी पुत्र भंवर लाल, बीकासर निवासी गोविंद दान चारण पुत्र नारायण दान, नोखा निवासी राहुल सेवग पुत्र राजेन्द्र, नोखा निवासी मोहन सिंह राजपूत पुत्र जगमाल सिंह, सुभाष बिश्‍नोई पुत्र रामधन, उडसर निवासी रिछपाल बिश्‍नोई उर्फ फौजी पुत्र रामधन को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। जबकि सिणियाला निवासी आरोपी हेतराम जाट पुत्र गंगाराम की मौत हो चुकी है।

आरोपी पांचू निवासी बजरंगलाल बिश्‍नोई पुत्र बनवारी की तलाश जारी है। पुलिस टीम में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, हैड कांस्‍टबल बलवान सिंह, कांस्‍टेबल रामस्वरूप शामिल रहे।