मोटर बाईडिंग की 5 दुकानों के ताले टूटे
बीकानेर। मोटर बाईडिंग की 5 दुकानों के ताले टूटे, जिले के नोखा शहर में नवली गेट के पास पट्टी पेड़ा रोड पर सोमवार-मंगलवार की आधीरात को अज्ञात चोरों ने तीन मोटर बाईडिंग की दुकानों के ताले तोड कर हजारों रुपये का तांबे का तार व स्कैप चुरा लिया है।
मंगलवार सुबह मामले की जानकारी दुकानदारों को मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची नोखा थाना पुलिस ने आवश्यक जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार चोरों को पकडने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं। वारदात के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज भी पता की जा रही है।
वैसे नोखा में अज्ञात चोरों के आतंक का सिलसिला नया नहीं है। यहां आये दिन चोरी की वारदातें सुर्खियां बनती है मगर इनमें कार्रवाई नाम-मात्र की ही होती है।
वहीं मोटर बाईडिंग के पेशे से जुडे लोगों के अनुसार गर्मी के दिनों में पानी की खपत अधिक होती है और पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिये पानी की मोटर आदि की बाईंडिंग का काम अधिक होता है।
अनेक दुकानदार अपनी दुकानों में मोटर बाईंडिंग में काम आने वाला तार आदि पर्याप्त मात्रा में दुकान में रखते हैं, इन तारों व अन्य सामान की मांग अधिक रहती है। चोरों को भी ऐसे चुराये गए माल की कीमत तुरंत मिल जाती है।
अनेक लोगों की आशंका है कि चोरी का माल भी एक इलाके से चुराकर दूसरे इलाके के कबाडियों तथा मोटरबाईडिंग का काम करने वाले लोगों को कम दामों में बेच दिया जाता है। यही कारण है कि मोटरबाईडिंग के छोटे कारखानों व दुकानों से ताम्बे का तार व अन्य सामान चुरा लिया जाता है।
लोगों ने बताया कि बीकानेर में भी ऐसी दुकानों से तार चोरी की वारदातें कई बार हो चुकी है। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर आसानी से पकडे भी नहीं जाते हैं।
हजारों रुपये के नुकसान को आम दुकानदार भी जल्द ही भूलने की कोशिश करता है तथा पुलिस को कमाई वाले बडे मामलों को निबटाने तक की फुर्सत नहीं मिलती तो ऐसे छोटे चोरी के मामलों में कोई क्यों समय खपायेगा। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में इक्का दुक्का चोर पकडे भी गए हैं तो वे संबंधित कारखाने अथवा दुकान मालिक की सक्रियता से ही पकडे गए हैं।
Share this content: