×

बच्‍चों को मनपसंद का क्षेत्र चुनने के लिये किया मोटिवेट

Motivated children to choose their favorite area

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)बच्‍चों को मनपसंद का क्षेत्र चुनने के लिये किया मोटिवेट, एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (एएमपी) की ओर से रविवार को होटल मरुधर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया गया। जरूरतमंद बच्चों को एएमपी की तरफ से स्कूल किट भेंट गई।

कार्यक्रम में नेशनल कैरियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, साइंस काउंसलर डॉ. स्वर्ण रेखा, स्किल एक्सपर्ट शिवांगी भारद्वाज, चाइल्ड साइक्लोजीस्‍ट सरिता चांडक बैंकिंग सेक्टर एक्‍सपर्ट हसन खान आदि ने बच्चों को अपने-अपने पसंद का क्षेत्र चुनने के लिए मोटिवेट किया।

सेमिनार मे 90 बच्चों ने भाग लिया। मोटिवेशनल स्‍पीच के अलावा बीकानेर के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार बीकानेर नगर विकास न्‍यास के पूर्व अध्‍यक्ष हाजी मकसूद अहमद, राजनीति दलों से जुड़े अब्दुल मजीद खोखर, रमजान मुगल ने बच्चो को अपने अनुभव शेयर किए।

वक्‍ताओं ने छात्र-छात्राओं को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एएमपी बीकानेर चैप्टर हेड जावेद सिद्दीकी ने आभार जताया।  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के सदस्‍यों का सक्रिय सहयोग रहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!