×

प्रखर राजस्थान अभियान के तहत मॉडल बाल पुस्तकालय शुरू

Model Children's Library started under Prakhar Rajasthan Campaign

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में मॉडल बाल पुस्तकालय का उद्घाटन सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने किया।

राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना द्वारा आयोजित प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के तहत हुए इस समारोह के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानन सेवक, पार्षद माणक प्रजापत, एड. भवानी शंकर जाजड़ा और टाटा ट्रस्ट कोऑर्डिनेटर महेंद्र चौहान मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से बच्चों में पुस्तकों के लगाव बढ़ेगा।

प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग विषयों पर आधारित पुस्तकें पढ़नी चाहिए

उन्होंने पुस्तकों को मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग विषयों पर आधारित पुस्तकें पढ़नी चाहिए। इस दौरान दिनेश कुमार बिस्सा, देवेंद्र जाखड़, गोपाल किराडू, असक अली, राम रतन डूडी, रामनारायण पुरोहित, धनराज सोनी, राजेंद्र मोदी, शिवकुमार पुरोहित, मनीराम, मंजुल गौड़ और अनिल आचार्य आदि मौजूद रहे। प्राचार्य कमल भारद्वाज ने आगंतुकों का आभार जताया।

इस दौरान दिनेश कुमार बिस्सा, देवेंद्र जाखड़, गोपाल किराडू, असक अली, राम रतन डूडी, रामनारायण पुरोहित, धनराज सोनी, राजेंद्र मोदी, शिवकुमार पुरोहित, मनीराम, मंजुल गौड़ और अनिल आचार्य आदि मौजूद रहे। प्राचार्य कमल भारद्वाज ने आगंतुकों का आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!