एमएलए के बेटे को घायलवस्था में छोड़ भागने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई के पुत्र की मौत का मामला
बीकानेर, 25 अगस्त। एमएलए के बेटे को घायलवस्था में छोड़ भागने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक ने श्रीडूंगरगढ़ के विधायक किशनाराम नाई के पुत्र जीवराज की मौत के मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि विधायक पुत्र की मौत सड़क दुघटना में ही हुई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक जीवराज को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए मृतक के तीनों दोस्तों कांतिलाल पुगलिया, पोकरराम तावनियाँ व भंवरसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि मृतक जीवराज के दोस्त जीवराज को तत्काल अस्पताल ले जाते तो जीवराज की जान बचाई जा सकती थी।
एसपी गोदारा ने बताया कि इस प्रकरण में मृतक जीवराज के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि जब ये हादसा हुआ था तब मृतक जीवराज के तीनो दोस्त उसके पीछे-पीछे ही आ रहे थे। दोस्तों ने जीवराज को सड़क पड़े देखा मगर अनदेखा कर भाग गए। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त की देर रात्रि को विधायक पुत्र जीवराज के साथ तीनों दोस्तों ने पार्टी की थी। जिसमें जाम उड़ाए गए थे।
यह है मामला
इस माह 12 अगस्त की रात को श्रीडूंगरगढ़ से चार-पांच किलोमीटर दूर जयपुर रोड स्थित सिखवाल वाटिका के पास विधायक पुत्र जीवराज की कार दुर्घटनागस्त हुई थी। ईलाज के दौरान जीवराज की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे आशीष जाड़ीवाल की रिपोर्ट पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था।
राखी पर निःशुल्क टैक्सी की सुविधा
आचार्य श्री सांगीदास यशोदा मैया शिक्षा एवं शोध सोसाइटी एवम दाऊ जी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे प्रो.अशोक आचार्य की स्मृति में संस्था की बैठक मे बीकानेर शहर की महिलाओं एवं बहनो के लिए रक्षा बंधन के पर्व पर एक दिन के लिए निःशुल्क टैक्सी की सुविधा मुहैय्या करवाने का फैसला लिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मोहता चौक से रविवार प्रातः 9:15 बजे से होगी । इस सुविधा का लाभ महिलाओ ओर बच्चो को साय 8 बजे तक मिलेगा । संस्था के उद्देश्य अनुसार आम जन हितार्थ के अंतर्गत ये कार्य किया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ शहर के सभी प्रमुख केंद्रों पर मिलेगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोहित आचार्य, आशीष रंगा , जयंत भादाणी, ऋषभ पुरोहित, वीरू रंगा, राहुल रंगा, मनोज व्यास, विनीत सारस्वत , गोपाल व्यास, अंकित श्रीमाली आदि ऊर्जावान युवाओ को जिम्मा दिया
Share this content: