×

विधायक जेठानंद व्‍यास ने लॉन्च किया रोजगार मेले का क्यूआर कोड

MLA Jethanand Vyas launched the QR code of the employment fair

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमएम ग्राउण्ड में आगामी 27 सितंबर को प्रस्‍तावित रोजगार मेले के क्‍यूआर कोड की लॉंचिंग सोमवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्‍यास ने रानी बाजार आद्यौगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ के सभागार में की। मेले के दौरान युवाओं के रोजगार और करियर से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। 

यह रोजगार एवं करियर मेला विधायक सेवा केन्द्र तथा उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर को एमएम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इस मेले में कंपनियां और युवा क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।  मेले में राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की 50 कंपनियों के माध्यम से 1 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में रोजगार, स्वरोजगार, लॉनिंग तथा ट्रेनिंग जुड़ी कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी दिनेश चौधरी, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, धनपत बाफना, मांगीलाल सुथार, लूणकरण सेठिया, अनंतवीर जैन किशन चौधरी, अनिल आचार्य, अमित व्यास, कुलदीप यादव, सावन पारीक मौजूद रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!