Home समाचार सेवा बीकानेर शिक्षा निदेशालय में तबादले,स्टाफिंग पैटर्न, पदोन्नति पर हुआ विचार विमर्श

शिक्षा निदेशालय में तबादले,स्टाफिंग पैटर्न, पदोन्नति पर हुआ विचार विमर्श

Meeting held in Directorate of Education, discussion on transfers, staffing pattern, promotion

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) शिक्षा निदेशालय में तबादले,स्टाफिंग पैटर्न, पदोन्नति पर हुआ विचार विमर्श, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक आशीष मोदी की अध्यक्षता में राज्य के सभी शिक्षक एवं शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक मेंतबादले, स्टाफिंग पैटर्न, पदोन्नति सहित अनेक मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संघ की और  से नई शिक्षा नीति के शैक्षिक सुधार पर विमर्श हेतु शिक्षक संघो की बैठक को नवाचार बताया। उन्‍होंने विद्यार्थियों और विद्यालयों के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु 6 सुझाव दिए।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा की अतरिक्त निदेशक आरएएस प्रतिभा, स्टॉफ ऑफिसर अरुण कुमार शर्मा, सहायक निदेशक पल्लव मुखर्जी, शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।