×

महाराव शेखाजी संस्‍थान ने किया क्षत्रिय प्रतिभाओं का सम्‍मान

Maharao Shekhaji Institute honored Kshatriya talents

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महाराव शेखाजी संस्‍थान ने किया क्षत्रिय प्रतिभाओं का सम्‍मान, महाराव शेखाजी, महराजा गंगा सिंह एवम राव बणीर का जयंती समारोह शनिवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह में राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित दीपशिखा कालवी, सेजल शेखावत, भानु प्रताप सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह भाटी, शिशुपाल सिंह सोढ़ा एवम अर्जुन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया।

समारोह में खेल क्षेत्र में मगन सिंह राजवी फुटबाल फाउंडेशन टीम के कोच विक्रम सिंह राजवी, कप्तान संजू कंवर राजीव और निशा शेखावत,मुन्नी भांभू और राधा गोदारा सहित सभी बारह खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और संस्थान की तरफ से इक्यावन हजार रुपए की राशि भेंट की गई जबकि समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ सरोज राठौड़ और महिला उद्यमी के रूप में  निरुपमा सिंह को सम्मानित किया गया।

बोर्ड परीक्षाओं में अव्‍वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले आठ विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया वहीं सेना में अदम्य साहस के लिए वीर चक्र विजेता भंवर सिंह शेखावत और सेना मेडल विजेता कर्नल हेम सिंह शेखावत का सम्मान किया गया।क्वान किडो की नेशनल चैंपियन पूजा परिहार को भी संस्थान ने सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एमआरएस समूह के फाउंडर और ट्राइएंगल फोर्ट एंड पैलेसेज लिमिटेड के संस्थापक मेघराज सिंह शेखावत ने कहा कि क्षत्रिय समाज के किसी भी होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थी को आर्थिक अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने ग्लोबल पीस फाउंडेशन की स्थापना की है।

युवाओं को ध्यान में रख कर बनाए जायेंगे आगामी कार्यक्रम

संस्थान के अध्यक्ष सेवा निवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा शिक्षा एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ध्यान में रख कर आगामी कार्यक्रम बनाए जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान सिंह लाडुंदा ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीएसएफ के पूर्व आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जयंत सिंह राठौड़, क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया, करणी कन्या छात्रावास की अधीक्षक डॉ.सरोज कंवर राठौड़, डॉ.सुरेंद्र सिंह शेखावत, कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया  के सेवा निवृत महा प्रबंधक धर्मवीर सिंह शेखावत, रिटायर्ड आरपीएस नरेंद्र सिंह राठौड़, अरविंद सिंह खींवनसर ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!