×

महंगी पड़ी दोस्ती,  हुआ लाखों का नुकसान

leptop chor

बीकानेर, (समाचार सेवा) महंगी पड़ी दोस्ती,  हुआ लाखों का नुकसान । पटेल नगर निवासी जुगल किशोर बिश्नाई ने अपने एक दोस्त के कहने पर एक अंजान व्यक्ति कन्हैयालाल को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिये अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे दी।

इसी दौरान रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जब जुगल किशोर की फोन की घंटी बजी और वह फोन पर बात करने में व्यस्त हो गया तब उसकी गाड़ी में बैठे बीकानेर निवासी कन्हैयालाल पुत्र मोहनालाल गाड़ी से उतर गया।

तभी जुगल किशोर को ध्यान में आया कि उसका बैग जिसमें लेपटॉप व जरूरी कागजातों सहित 2 लाख 54 हजार 400 रुपये रखे हुए थे, गाड़ी से गायब हैं।

जुगल ने कन्हेयालाल पर चोरी का आरोप लगाया। कन्‍हैयालाल ने साफ मना कर दिया कि उसने बैग व रुपये नहीं चुराये हैं।

जुगल के उस दोस्‍त ने भी इस मामले में अपना पल्‍ला झाड लिया जिसके कहने पर जुगल ने कन्‍हैया को अपनी गाडी में लिफ़ट दी।

यह घटना 27 जुलाई को शाम पांच बजे की है।

पुलिस ने इस मामले में परिवादी जुगल किशोर बिश्नोई पुत्र सतपाल (32) की 7 अगस्त को दोपबर बाद 3.50 बजे दी गई रिपोर्ट के आधार पर चोरी के आरोपी कन्हैयालाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मामले की जांच एएसआई गिरधारी लाल को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!