महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर धनीनाथ मंदिर में हुई महा आरती
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मानव कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान करने वाले महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर बुधवार को प्रातः 9.30 बजे कोटगेट के अंदर स्थित धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर प्रांगण में पूजन व महा आरती की गई।
इस आयोजन में दिल्ली से आए स्वामी श्री महेश्वरानंद गिरी महाराज के सानिध्य में पूजन अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच, वेदशास्त्री प्रकाश शर्मा, पुजारी शिवशंकर सेवग, भवानी सेवग, कथा व्यास पंडित विजय शंकर व्यास भी मौजूद रहे।
निशुल्क भेंट की मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य तस्वीरें
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री, विप्र महासभा के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिव्य शिव शक्ति पीठ के अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि पूजन के दौरान महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य तस्वीरे निशुल्क भेंट की गई।
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री, विप्र महासभा के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिव्य शिव शक्ति पीठ के अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि पूजन के दौरान महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य तस्वीरे निशुल्क भेंट की गई।
Share this content: