×

दधीचि के जन्मोत्सव पर धनीनाथ मंदिर में महा आरती आज

Maha Aarti in Dhaninath temple today on the occasion of Dadhichi's birth anniversary

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)मानव कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान करने वाले भगवान त्यागमूर्ति दधीचि के जन्मोत्सव पर बुधवार 11 सितंबर 2024 को प्रातः 9.30 बजे कोटगेट के अंदर स्थित धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर प्रांगण में पूजन व महा आरती की जाएगी। इस आयोजन में दिल्ली से आए स्वामी श्री महेश्वरानंद गिरी महाराज के सानिध्य में  पूजन अनुष्ठान होगा।

साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच, वेदशास्त्री प्रकाश शर्मा, पुजारी शिवशंकर सेवग, भवानी सेवग, कथा व्यास पंडित विजय शंकर व्यास भी मौजूद रहेंगे। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष,  ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री, श्री विप्र महासभा  के राष्ट्रीय संयोजक तथा श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ के अध्‍यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि भगवान त्यागमूर्ति दधीचि के जन्मोत्सव पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान त्यागमूर्ति दधीचि की दिव्य व विशेष तस्वीरे भेंट की जाएगी।

निःशुल्क मिलेगी अभिमंत्रित तस्वीर

इच्छुक व्यक्ति धनीनाथ गिरी मठ कोटगेट बीकानेर व दधिमती भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर से प्राप्त कर सकेगा। उन्‍होंने बताया कि यह दिव्य व विशेष तस्वीर देव चित्रों को अभिमंत्रित कराने के दिव्य व विशेष अनुष्ठान में अभिमंत्रित कराई जा कर निःशुल्क वितरित / भेंट की जा रही है।

Maha-Aarti-in-Dhaninath-temple-today-on-the-occasion-of-Dadhichis-birth-anniversary1-195x300 दधीचि के जन्मोत्सव पर धनीनाथ मंदिर में महा आरती आज

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!