×

रसद विभाग ने जब्त किए 15 घरेलू गैस सिलेंडर

Logistics department confiscated 15 domestic gas cylinders

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रसद विभाग द्वारा बुधवार को पवनपुरी क्षेत्र में अवैध सिलेंडर रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार एवं प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने पवनपुरी में शनि मंदिर के पास इकबाल अली पुत्र अनवर अली द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्रवाई की।

कार्रवाई में 15 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इसके अतिरिक्त घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस अवैध रूप से भरी जा रही थी।

इस पर संबंधित के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (वितरण व आपूर्ति विनियमन) आदेश, 2000 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई सामग्री को पटेल नगर स्थित माँ दुर्गा इंडेन गैस में सुरक्षित भंडारण करवाया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!