×

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दोहों व कथाओं के जरिये लोगों को पढ़ाया पौधरोपण जागरुकता का पाठ

Law Minister Arjun Ram Meghwal taught people the lesson of plantation awareness through couplets and stories

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान में शामिल लोगों को दोहे और कथाओं के माध्यम से पौधारोपण के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया।

मेघवाल ने, काटे जिससे बैर नही है, सींचे उससे नही स्नेह, जो कोई उसको पत्थर मारे, फल उसी को देह जैसे अनेकों उदाहरण के माध्यम से मानवीय प्रकृति को पेड़ पौधों से सीख लेने हेतु प्रेरित किया।  क्लब एवम चिकित्साकर्मियों के सहयोग से विकसित किए जा रहे रोटरी गार्डन में रविवार को 151 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम के दौरान रॉयल्स एवम चिकित्साकर्मियों के सह्ययोग से पीबीएम परिसर में विकसित किये जा रहे रोटरी गार्डन एवम लघुवन क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियानभी  चलाया गया।  केंद्रीय कानून मंत्री ने जनहितार्थ रोटरी रॉयल्स द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री  का आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया।  ज्ञात रहे क्लब अपने हर पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष मनोज कुड़ी के मार्गदर्शन में उनके संरक्षण हेतु ड्रीपिंग सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।

कार्यक्रम में रोटरी सहायक प्रांतपाल डॉ मनोज कुड़ी, क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमडिया, प्रकल्प संयोजक डॉ सी एस मोदी, जगदीप सिंह ओबेरॉय, वरिष्ठ विपिन लड्ढा, शरद कालड़ा, ऋषि धामू आदि के साथ वरिष्ठ चिकित्सक एवम नर्सिंगकर्मियों ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!