×

जूनागढ की दीवार पर लेजर व साउंड तकनीक से होगा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन

bikaner colllector kumar pal gau

वर्ष 2020 का अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 11 व 12 जनवरी को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जूनागढ की दीवार पर लेजर व साउंड तकनीक से होगा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन, लेजर व साउंड तकनीक के माध्‍यम से बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों एवं महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन सूरसागर व जूनागढ की दीवारों पर किया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को यह रोमांच देखने को मिलेगा वर्ष 2020 के ऊंट उत्‍सव के दौरान। बता दें कि ऊंट उत्‍सव आगामी वर्ष में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होगा। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में बताया गया कि ऊंट उत्‍सव का उद्घाटन जूनागढ़ व सूरसागर को जोड़ते हुए लेजर व साउण्ड प्रोग्राम के माध्‍यम से किया जाएगा। ऊंट उत्‍सव के कार्यक्रम बीकानेर में डॉ. करणीसिंह स्‍टेडियम तथा रायसर गांव में होंगे।

काफी बुकका होगा प्रकाशन  

अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव पर बीकानेर की विभिन्न विशेषताओं को समेटे हुए ’काफी बुक’ को प्रकाशन किया जायेगा। इस बुक में बीकानेरी व्यंजन, संस्कृति, हस्तकलाएं, वास्तुकला आदि के फोटोग्राफस शामिल किए जायेंगे।  

रायसर गांव में होगा आयोजन

ऊंट उत्‍सव के तहत 12 जनवरी को रायसर गांव के बालू के टीलों पर कार्यक्रम होगा। इस गांव में बड़ी संख्या में ऊंट पालक है। प्रतिदिन कैमल सफारी के लिए यहां पर्यटक पहुंचते हैं।  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लेजर व साउंड तकनीक के माध्‍यम से बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों एवं महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन सूरसागर व जूनागढ की दीवारों पर किया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को यह रोमांच देखने को मिलेगा वर्ष 2020 के ऊंट उत्‍सव के दौरान। बता दें कि ऊंट उत्‍सव आगामी वर्ष में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होगा। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लेजर व साउंड तकनीक के माध्‍यम से बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों एवं महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन सूरसागर व जूनागढ की दीवारों पर किया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को यह रोमांच देखने को मिलेगा वर्ष 2020 के ऊंट उत्‍सव के दौरान। बता दें कि ऊंट उत्‍सव आगामी वर्ष में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होगा। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लेजर व साउंड तकनीक के माध्‍यम से बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों एवं महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सूर गाथाओं, साहित्यक रचनाओं का प्रदर्शन सूरसागर व जूनागढ की दीवारों पर किया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को यह रोमांच देखने को मिलेगा वर्ष 2020 के ऊंट उत्‍सव के दौरान। बता दें कि ऊंट उत्‍सव आगामी वर्ष में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होगा। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!