संत मीराबाई की याद में सुजानदेसर धोरे पर हुआ कवि सम्मेलन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संत मीराबाई की याद में सुजानदेसर धोरे पर हुआ कवि सम्मेलन, संत मीराबाई की 46 वीं पुण्यतिथि पर सुजानदेसर में मीरां बाई धोरा ट्रस्ट की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की तरफ से अतिथियों एवं कवियों का माला, शॉल भेंटकर सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी डॉ. चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि शब्द को ब्रह्म कहा गया है अतः इनका सदुपयोग जरूरी है। अध्यक्षता कांग्रेस नेत्री उमा सुथार ने की। मनीषा आर्य सोनी ने सरस्वती वंदना की।
कवि नेमचंद गहलोत ने -चालो मीरा बाई रै धाम, राजाराम स्वर्णकार ने-सम्भव हो तो त्राण करो, असहायों और अनाथों का तुम किंतु विनीत रहो सुनाई। बाबू बम चकरी ने कुचरनी रा रंग हजार पेश की।
कार्यक्रम में मीराबाई धोरा ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत, सांवरलाल गहलोत, लखुराम गहलोत, अनूप चंद टाक, आसुराम कच्छावा, सियाराम गहलोत, अशोक कच्छावा, शंकरलाल प्रजापत, बंसी कच्छावा, हरिकिशन सैन, दुलीचंद गहलोत,
तुलसीराम गहलोत महावीर प्रसाद सैन, आशुराम कच्छावा, मुमताज शेख, मुमताज बानो, मधुबाला, मंजू गोस्वामी, तुलसीराम गहलोत, महावीर गहलोत उपस्थित रहे।
Share this content: