जयपुर में एक विदेशी कोकेन सहित गिरफ्तार
जयपुर, (समाचार सेवा)। जयपुर में एक विदेशी कोकेन सहित गिरफ्तार। राज्य के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को एक विदेशी नागरिक दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले टोनी हैरीसन को 10 ग्राम कोकेन सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर टोनी हैरीसन ने बताया कि वह यह कोकीन मुम्बई से जयपुर में किसी व्यक्ति को देने के लिए लाया था। जानकारी के अनुसार टोनी हैरीसन मुम्बई से फ्लाईट से कल ही जयपुर आया था और एयरपोर्ट के पास ही होटल लीली बे इन, नजदीक जवाहर सर्किल के कमरा नम्बर 304 में ठहरा हुआ था।
एंटी टेरिरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) व एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को सूत्र सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। मिश्रा ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर एसओजी के महानिरीक्षक अशोक राठौड़ ने सूत्र सूचना के आधार पर अपनी टीम को होटल लीली बे इन, नजदीक जवाहर सर्किल रवाना किया।
टीम ने होटल के कमरा नम्बर 304 से दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले टोनी हैरीसन पुत्र पीटर हैरीसन उम्र 32 साल निवासी 39 जोन स्ट्रीट, जोहान्सबर्ग को 10 ग्राम कोकेन सहित गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि मुल्जिम 18 मार्च 2018 को ट्यूरिस्ट वीजा पर भारत आया हुआ है जो पिछले कई महीनो से मुम्बई में ठहरा हुआ था। महानिरीक्षक पुलिस एसओजी राठौड़ ने बताया कि पूछताछ में टोनी हैरीसन ने यह भी स्वीकार किया कि मुम्बई एवं दिल्ली शहर में अपराधी गैंग बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैंं।
और इसी से अपना जीवनयापन कर रहे है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गैंग्स के सम्बन्ध में मुल्जिम का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तारपूर्वक पूछताछ की जावेगी।
इस टीम ने पकडा टोनी को
टोनी को गिरफतार करने वाले दल में पुलिस अधीक्षक एसओजी मनीष अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करन शर्मा के निकट सुपरविजन में पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक शिवरतन गोदारा मय हैड कानि. संतोष, कानि. गोपीराम व महीराम शामिल रहे।
Share this content: