×

एक्‍टर बनने के लिये मानसिक मजबूती होना जरूरी – अनुराग

It is necessary to have mental strength to become an actor - Anurag

अविनाश स्‍वामी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एक्‍टर बनने के लिये मानसिक मजबूती होना जरूरी – अनुराग, बीकानेर (राजस्‍थान) मूल के मुम्‍बई निवासी अनुराग व्यास आज सिनेमा व टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुका है।

एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन-5 ने अनुराग व्‍यास को देश के करोडों लोंगो के घर और दिल में स्‍थान बना दिया है। हाल ही में अनुराग से हुई मुलाकात में उन्‍होंने अपने अनुभव साझा किए।

मुम्‍बई में अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए अनुराग ने कहा- ‘यदि कोई एक्टिंग में अपना करियर बनाने की प्लानिंग बना रहा है, तो उसे मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा। साथ ही हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

व्‍यास ने बताया कि मुंबई आने के पांच दिन बाद उनको उनके पहले ही ऑडिशन में सब टीवी के शो  भाखरवड़ी में लीड रोल के लिए चुन लिया गया था।

It-is-necessary-to-have-mental-strength-to-become-an-actor-Anurag-2-300x191 एक्‍टर बनने के लिये मानसिक मजबूती होना जरूरी – अनुराग
It is necessary to have mental strength to become an actor – Anurag-2

हालांकि, बाद में उन्‍हें यह शो छोडना पड गया। व्‍यास ने कहा कि पहले बडे झटके से उन्‍हें बुरा लगा, लेकिन साथ ही,

उन्‍होंने सोचा कि अगर उनको उनके पहले ऑडिशन के बाद चुना गया। इसका साफ मतलब है कि उनके पास कुछ क्षमता और टेलेंट है।

अनुराग ने कहा कि उनकी यही सोच कड़ी मेहनत करने की ताकत और प्रेरणा बनी।  उस दिन, सीखा कि रिजेक्शन घातक नहीं है।

आपको बता दें कि अनुराग ने अपना टीवी केरियर 2018 में सब टेलीविजन शो आप के आ जाने से से शुरू किया। इसके बाद कई सीरियल किए। छोटी उम्र में ही व्‍यास ने शो बिजनेस की इस रंगीन दुनिया में अच्‍छा मुकाम हासिल कर लिया है।

चकाचौंध से भरी इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में हजारों की तादाद मॉडलिंग, एक्टिंग, संगीत, सिंगिंग में भाग्‍य आजमाने लोग मुम्‍बई आकर स्ट्रगल करते हैं मगर सफल होने वालों के नाम उंगलियों में गिने जा सकते हें। अनुराग व्‍यास ने आज वो पहचान कायम कर ली है।

It-is-necessary-to-have-mental-strength-to-become-an-actor-Anurag-4-263x300 एक्‍टर बनने के लिये मानसिक मजबूती होना जरूरी – अनुराग
It is necessary to have mental strength to become an actor – Anurag-4

बीकानेर के शानदार गायक इंडियन आयडल-2 संदीप आचार्य, जी सारेगामपा फेम राजा हसन,  अमिताभ के साथ काम कर चुके मॉडल जय नीरज राजपुरोहित, लेखक व अभिनेता नवल व्यास,

दीपक पारीक, चारु आशोपा, बालिका वधु सीजन 2 फेम  मीनू गौर सफल कलाकार स्‍थापित होने वाले बीकानेरियों की सूची में अनुराग का नाम भी जुड गया है।

आज टीवी की दुनिया में स्‍थापित हो चुके व्‍यास ने अभिनय की दुनिया में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक अपना व बीकानेर का नाम रोशन किया है।

अनुराग व्‍यास नागिन सीजन-5. में एक मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

व्‍यास ने जी टीवी के दिल ये जिददी है। आपके आ जाने से, सोनी टीवी के विघ्‍नहर्ता गणेश, सब टीवी के भाखरवडी सीरियल में अभिनय किया है।

अनुराग कहते हैं, यदि आप अपने और अपनी कला के बारे में ईमानदार और आश्वस्त हैं तो कोई आपकी कला को आपसे दूर नहीं ले जा सकता है।’ व्‍यास ने माना कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग भी हैं

जो सच्चे टेलेंट को पहचानते हैं और डिजर्विंग आर्टिस्ट को मौके देते हैं।

It-is-necessary-to-have-mental-strength-to-become-an-actor-Anurag-3-300x285 एक्‍टर बनने के लिये मानसिक मजबूती होना जरूरी – अनुराग
It is necessary to have mental strength to become an actor – Anurag-3

फेवरटिज्म के बारे में अनुराग ने कहा “फेवरटिज्म इंडस्ट्री में मौजूद है और कई कलाकारों को इसके कारण काम मिलता है।

ऐसा काम लंबे समय तक नहीं चलता और ना ही चलेगा। अनुराग कहते हैं,  दर्शक कलाकार के सबसे बड़े आलोचक हैं और अंत में,

कोई भी कलाकार अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लोगों के सपोर्ट के कारण ही सफल होता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!