×

जरूरत के मुताबिक कार्यशैली में बदलाव लाना जरूरी – कुलपति

It is necessary to bring changes in the working style according to the need - Vice Chancellor

बीकानेर, (समाचारसेवा)। जरूरत के मुताबिक कार्यशैली में बदलाव लाना जरूरी – कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर.पी सिंह ने कहा कि हाईटेक नर्सरी आज बागवानी शौकीन ग्राहकों व किसानों की जरूरत के मुताबिक कार्यशैली में बदलाव लाना जरूरी है।

प्रो. सिंह सोमवार को विवि की हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्‍होंने राजस्व सृजन के तहत औषधीय पौधों एवं विविध प्रजातियों के फलदार पौधों का मॉडल, किचन गार्डन तैयार करने की भी बात कही।

कुलपति को बताया गया कि इस बार नर्सरी में ग्राफ़्टेड खेजडी की अत्यधिक मांग रही। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद नर्सरी ने दूर दराज और विभिन्न जिलों से आए किसानों को ग्राफटेड खेजड़ी उपलब्ध कराई गई।

निदेशक भू-सादृश्यता व राजस्व  सृजन डॉ. दाताराम और डॉ सुशील कुमार ने बताया कि इन दिनों नर्सरी में वर्मी कंपोस्ट पैकिंग 5 किलो से 50 किलो की पैकिंग उपलब्ध है जो कि क्रमश: 40 रुपये व 400 रुपये में उपलब्ध है।

इसके अलावा सब्जी की पौध, सर्दियों के फूलों की पौध लगाई गई है जो की लगभग महीने भर बाद उपलब्ध रहेंगी।

उन्‍होंने बताया कि सब्जियों की पौध में बैंगन, मिर्ची, गोभी, टमाटर आदि सब्जियों के बीज की पैकिंग जैसे की पालक, मटर, मूली, धाना मेथी उपलब्ध है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!