×

अपने संभाग के सबसे दूर और सबसे गंदे वार्ड का करें निरीक्षण-राजेश यादव

Inspect the farthest and dirtiest ward of your division- Rajesh Yadav

NEERAJ JOSHI जयपुर,  (समाचार सेवा)। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने विभाग के समस्त उपनिदेशक (क्षेत्रीय) को निर्देशित किया कि वे अपने संभाग में सबसे दूर और सबसे गंदे वार्ड का निरीक्षण करें। यादव मंगलवार को डीएलबी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय उप निदेशक, नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारीगण जुड़े।

बैठक में यादव ने नगरीय निकायों में सफाई अभियान और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की भी समीक्षा की। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि बारिश के बाद स्वायत्त शासन विभाग खराब हो चुकी सड़कों को दुरुस्त करने में जुटना होगा ताकि आमजन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान मिल सके।  यादव ने नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में हुए पौधारोपण अभियान के बाद उनके संरक्षण पर ध्यान देने के भी निर्देश दिये।

रोजगार, रसोई और आवास योजनाओं की समीक्षा

राजेश यादव ने पीएम योजना, अन्नपूर्णा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आमजन को रोटी, रोजगार और घर देने का पुण्य कार्य कर रहे हैं। ऐसे में इन योजनाओं को लेकर नगरीय निकाय खास तौर पर सक्रिय रहें और आमजन को राहत पहुंचाएं।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम, अतिरिक्त निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग श्याम सिंह शेखावात, उपनिदेशक (प्रशासन) नवीन यादव, मुख्य अभियन्ता अरूण व्यास, मुख्य अभियन्ता (स्वच्छ भारत मिशन) प्रदीप गर्ग, सहायक निदेशक (सतर्कता) शीलावती मीणा, स्टेट नोडल ऑफिसर श्रीअन्नपूर्णा रसेाई योजना नवीन भारद्वाज एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!