×

भारतीय राजनीतिक विज्ञान परिषद का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार से बीकानेर में 

Indian Political Science Council's annual session from Thursday in Bikaner

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भारतीय राजनीतिक विज्ञान परिषद का वार्षिक अधिवेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विकसित भारत 2047 का आयोजन गुरुवार 17 से शनिवार 19 अक्टूबर तक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के मीराबाई  सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में विवि परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि अधिवेशन का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर एवं भारतीय राजनीतिक विज्ञान परिषद की ओर से किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि आयोजन में विभिन्न सत्रों से देश-विदेश से करीब 1500 प्रतिभागी शामिल होंगे।

भारत सरकार को प्रेषित किए जाएंगे सुझाव 

आयोजन सचिव डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विकसित भारत की संकल्पना को लेकर अलग-अलग तकनीकी सत्रों में पत्र वाचन के माध्यम से विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। डॉ. मेघना ने बताया कि संगोष्ठी के पश्चात एक रिपोर्ट एवं सुझाव भारत सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा मरू गंगा स्मारिका का भी प्रकाशन किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय कुलसचिव हरि सिंह मीणा, वित नियंत्रक अरविन्द सिंह बिश्नोई भारतीय राजनीतिक विज्ञान परिषद के महासचिव एवं पूर्व कुलपति डॉ संजीव कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त कुल सचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा ने भी आयोजन के संबंध में विशेष जानकारियां पत्रकारों को दीं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!