×

अवैध हथियारों की बरामदगी में बीकानेर, गिरफ़्तारी में हनुमानगढ अव्‍वल  

in illegal arms recovery Bikaner, in arrest Hanumangarh tops

बीकानेर, (samacharseva.in)। अवैध हथियारों की बरामदगी में बीकानेर, गिरफ़्तारी में हनुमानगढ अव्‍वल  ,बीकानेर पुलिस रेंज में अवैध हथियारों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफतारी के लिये 53 दिन तक चले आपरेशन वज्र अभियान में बीकानेर में सर्वाधिक 56 अवैध हथियार बरामद किए गए। जबकि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने व उ की गिरफ़्तारी के मामले में हनुमानगढ ने 56 प्रकरण दर्ज कर 65 लोगों को गिरफ़्तार कर बेहतर प्रदर्शन किया है।

बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चूरू में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र 8 सितंबर से 1 नवंबर तक चलाया गया। इसके तहत बीकानेर रेंज में अवैध हथियारों के कुल 133 प्रकरण दर्ज किए गए व 161 व्‍यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनसे 162 अवैध हथियार व 165 कारतूस बरामद किए गए।अभियान के तहत बीकानेर जिले में अवैध हथियारों के कुल 30 प्रकरण दर्ज किए गए। 37 व्‍यक्तियों को गिरफतार 56 अवैध हथियार व 26 कारतूस बरामद किए गए। श्रीगंगानगर में कुल 38 प्रकरण दर्ज किए गए। 41 व्‍यक्तियों को पकडा गया व 39 अवैध हथियार व 56 कारतूस बरामद किए गए। हनुमानगढ में कुल 56 प्रकरण दर्ज किए गए, 65 व्‍यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके पास से 55 अवैध हथियार व 48 कारतूस बरामद किए गए।

21 अवैध हथियार व 39 कारतूस बरामद

जिला चूरू में कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए, 27 व्‍यक्तियों को पकडकर 21 अवैध हथियार व 39 कारतूस बरामद किए गए। आईजी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार इस अभियान में अवैध हथियार रखने वाले, बेचने वाले व सप्‍लाई करने वालों की पूरी चैन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस अपराधी से अवैध हथियार बरामद हुआ है उस अवैध हथियार के स्रोत के संबंध में गहन पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा रहा है। आर्म्‍स डीलरों के रिकार्ड का भी सत्‍यापन करवाया जा रहा है। विशेषत कारतूसों के संबंध में।

अभियान के दौरान पकडे गए हथियारों की गुणवत्‍ता काफी अच्‍छी है और इनमें से कई पिस्‍टल डबल मेगजीन के भी हैं। जिन अपराधियों से हथियार बरामद किए जा रहे हैं उनमें से जिनके तार अंतरराज्‍यीय हथियार तस्‍करों से जुडे हुए हैं उन पर भी पुलिस अपनी नजर बनाये हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!