बीकानेर में डॉ. बी. डी. कल्ला ने लहराया यूथ कांग्रेस का झंडा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में डॉ. बी. डी. कल्ला ने लहराया यूथ कांग्रेस का झंडा, भारतीय युवा कांग्रेस के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने यूथ कांग्रेस का झंडा फहराया।
कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक ऑटो चालकों को सूखी राशन सामग्री के किट वितरित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. कल्ला ने कहा कि कोरोना संकट के प्रतिकूल समय में यूथ कांग्रेस अपने सामाजिक सरोकारों पर खरा उतरा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोई भी भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने में प्रभावी योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि ऑटो चालक भी कोरोना वारियर्स से कम नहीं हैं। संकट के दौर में इन्होंने भी अपना प्रभावी योगदान दिया। यूथ कांग्रेस द्वारा ऐसे समय में इनकी सहायता करना अनुकरणीय है।
समारोह में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने कहा कि यूथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के आदर्शों को अपनी प्रेरणा मानता है और कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा है।
इंटक नेता हेमंत किराडू ने कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में ऑटो चालकों का सम्मान करने को अनुकरणीय कार्य बताया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन सामग्री पहुंचाने, मरीजों के लिए ब्लड और प्लाज्मा डोनेट करने तथा ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने में भी प्रभावी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, फुटबॉल खिलाड़ी भरत पुरोहित, लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर्यावरण विकास समिति के सीताराम कच्छावा, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव आशा स्वामी, मदन पवार आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ऑटो चालक यूनियन के अब्दुल गफ्फूर छोटू, युवा कांग्रेस महासचिव रविकांत वाल्मीकि, पश्चिम विधानसभा महासचिव जितेंद बिस्सा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, मनोज चौधरी, राहुल जादूसंगत, विकास चांवरिया, राज चांगरा, नर नारायण स्वामी, धनसुख, अनिरुद्ध पुरोहित, सुमित घारू, त्रयंबक व्यास, शशि शेखर, जयदीप सिंह जावा, सावन भादू, अंशुमान, योगेश आचार्य, मोहित भादाणी, मोहम्मद हारून, योगेश बिस्सा, विकास जावा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share this content: