×

अवैध रूप से देशी, अंग्रेजी दारू व बीयर बेचने वाला गिरफ्तार

Illegal liquor and beer seller arrested

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अवैध रूप से देशी, अंग्रेजी दारू व बीयरबेचने वाला गिरफ्तार, नाल थाना पुलिस ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 11 बाईपास पुल के पास रोही नाल में शनिवार रात को अवैध रुप से देशी व अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में बीकानेर में जस्‍सूसर गेट निवासी एक व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि बीकानेर में जस्‍सूसर गेट के बाहर का निवासी 45 वर्षीय शिव गहलोत पुत्र नेमीचंद गहलोत शनिवार की रात पौने दस बजे रोही नाल में बाईपास पुल के पास अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा था।

उन्‍होंने बताया कि आरोपी के पास से देशी शराब के 151 पव्‍वे, अंग्रेजी शराब के 93 पव्‍वे तथा 12 बोतल बीयर बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई जगदीश कुमार को सौंपी गई है।

एडीएम सिटी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया पैदल मार्च

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जन अनुशासन पखवाड़ा तथा वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा सहित सम्बंधित एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस के जवान और स्काउट कैडेट्स साथ रहे।

शर्मा ने कोटगेट से पैदल चलते हुए जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा,  मोहता चैक, हर्षों का चैक, बारह गुवाड़ से नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जारी गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाई।

श्नो मास्क, नो मूवमेंटश् को सख्ती से लागू करवाया जाए। अनुमत श्रेणी के अलावा कोई दुकान नहीं खुले तथा निर्धारित समय तक इन्हें बंद करवाया जाए। इसके बाद शर्मा ने अधिकारियों के साथ दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, शीतला गेट, गंगाशहर, गोगागेट, रानीबाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का विजिट किया और कर्फ्यू की अनुपालना की जायजा लिया।

वेब पोर्टल के जरिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर  रहेगी नजर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलों के बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए वेब-पोर्टल के जरिए निगरानी रखी जाएगी।

इस संबंध में निगरानी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल http://emitra-rajasthan-gov-in  बनाया गया है। राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा आरंभ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट इस पोर्टल पर मांगी गई सभी सूचनाओं के साथ अपलोड करनी  होगी।

जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों को इस पोर्टल के माध्यम से अपने-अपने जिलों में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगी।

एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम में राउंड द क्लोक लगाई गई ड्यूटी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना वायरस महामारी के मध्य नजर विभिन्न प्रकार की समस्या एवं उनके समाधान के लिए पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई है।

जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार  पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वॉर रूम के लिए एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरदा को प्रभारी लगाया है जिन के मोबाइल नंबर 9414222165 हैं।

आदेशानुसार राजकीय सामान्य चिकित्सालय पीबीएम के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनीष चौहान (8005546689) एवं रा.उ.मा.वि. मूंडसर के व्याख्याता जगदीश चंद्र (9461383720) की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार रूम में रहेगी।

इसी प्रकार  डॉ. धर्मप्रकाश आर्य (9413154135) एवं राजकीय सादुल स्पोर्ट्स उ.मा.वि. के व्याख्याता की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा डॉ. अनिल कुमार (9829752878) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कार्यालय के एडीईओ भंवर लाल शर्मा की (9414082477) रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

वॉर रूम  (कोविड-19) महामारी से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!