फर्जीवाड़े से दत्तक पुत्र बनकर पाई अनुकंपा नियुक्ति
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। फर्जीवाड़े से दत्तक पुत्र बनकर पाई अनुकंपा नियुक्ति, बीछवाल थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा से दत्तक पुत्र बनकर अनुकंपा नियुक्ति पाने के आरोप में शिक्षा निदेशालय बीकानेर के एक कर्मचारी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हनुमानगढ़ जिले में सूरतगढ़ रोड पर मक्कासर फाटक के पास सेक्टर 12 की निवासी कमलेश कुमारी वर्मा ने अदालती इस्तगासे के जरिये दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया है कि उसके देवर दशरथ बलाई ने एक अन्य वयक्ति की मदद से फर्जीवाड़े से दत्तक पुत्र बनकर उसके मृत अध्यापक पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर ली है।
परिवादिया ने बताया कि उसके पति अध्यापक सुभाष की मौत पर देवर द्वारा आश्रित अनकुम्पा नियुक्ति हेतु आश्रित पुत्र बनकर फर्जी व मिथ्या शपथ पत्र निदेशालय में देकर अपने मृत भाई सुभाष चन्द्र की अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर ली।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को सौंपी है।
Share this content: