गिरिराज अग्रवाल हत्या व लूट कांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। गिरिराज अग्रवाल हत्या व लूट कांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी, नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड पर अगरबत्ती व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल की बदमाशों द्वारा गोली मार कर की गई हत्या व लूट के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी को नामजद कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस को अभी नहीं मिला है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने मंगलवार को नयाशहर थाने में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि इस चार दिन पहले शुक्रवार 23 अक्टूबर को रात लगभग 8 बजे हुए गिरिराज अग्रवाल हत्या व लूट कांड में पुलिस ने तीन दिन की अथक मेहनत के बाद बीकानेर में सावंतसर मूल के हाल बंगलानगर में गणगौर स्कूल के पास के निवासी 20 वर्षीय संतोष बिश्नोई उर्फ संतिया पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है।
मुखबिर तंत्र व सूचना तंत्र का विशेष सहयोग रहा
एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस के मुखबिर तंत्र व सूचना तंत्र का विशेष सहयोग रहा। वारदात के बाद आरोपी रुहपोश हो गया था जिसे ढूंढने के लिये कई स्थानों पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को वारदात के तुरंत बाद मोबाइल एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम ने आसपास के स्थानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। वारदात के बाद आरोपियों के भागने के रास्तों के बारे में पता किया गया। क्षेत्र के आदतन अपराधियों व युवा लड़कों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज के महानिदेशक पुलिस प्रफुल्ल कुमार ने वारदात के बाद तुरंत मौका निरीक्षण किया था। एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद भी मौके पर पहुंचकर जांच टीम को विशेष निर्देश दिये थे।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम
अग्रवाल हत्याकांड पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया के सुपर विजन में नयाशहर थानाधिकारी, कोटगेट, बीछवाल थानाधिकारी, सीआई राणीदान के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम में एसआई संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, योगेन्द्र, मनोज, मुखराम, डीएसटी टीम से हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद, कांस्टेबल हरेन्द्र, बिट्टू, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल दलिप सिंह, पुलिस लाइन बीकानेर से डीआर विजयपाल व राजवीर शामिल रहे। इस टीम ने अपनी व मुखबिर तंत्र की सक्रिता से आरोपी संतोष बिश्नोई को दबोच लिया।
ये थी वारदात
शुक्रवार 23 अक्टूबर की रात को बीकानेर में आचार्य चौक में राष्ट्रीय गली के निवासी व अगरबत्ती व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल उधारी कलेक्शन के बाद बाइक से पूगल रोड की ओर से घर को लौट रहे थे। रास्ते में एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गिरिराज को रास्ते में रोका, रुपयों से भरा बैग छीना और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद शहर के लोग सड़कों पर उतर आये थे क्योंकि इससे पहले भी शहर में फायरिंग की दो वारदाते लगातार हो चुकी थी।
Share this content: