×

घर से निकली पंजाब निवासी बालिका परबजीत कौर उर्फ पूजा बीकानेर पहुंची

Parabjeet Kour

बीकानेर, (समाचार सेवा)। घर से निकली पंजाब निवासी बालिका परबजीत कौर उर्फ पूजा बीकानेर पहुंची, अपने घर से बिना बताये निकली पंजाब में लुधियाना के गांव दूगारी निवासी बालिका परबजीत कौर उर्फ पूजा पुत्री सरबजीत सिंह (15) बुधवार-गुरुवार की आधी रात को बीकानेर रेलवे स्‍टेशन पर लावारिश अवस्‍था में एक ट्रेन में मिली।

Parabjeet-Kour-Copy-705x1024 घर से निकली पंजाब निवासी बालिका परबजीत कौर उर्फ पूजा बीकानेर पहुंची
Parabjeet Kour

इसकी माता का नाम मंजीत कौर है। रेलवे ने लावारिश बालिका को जिला बाल सहायता केन्‍द्र 1098 के माध्‍यम से बीकानेर स्थित बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवा दिया है।

बाल सहायता केन्द्र टीम के द्वारा पूजा के परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा ताकि जल्दी से बालिका पूजा को परिवार को सुपुर्द किया जा सके।

1098 घर से निकली पंजाब निवासी बालिका परबजीत कौर उर्फ पूजा बीकानेर पहुंची

बाल सहायता केन्द्र-1098 के जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि 10-11 अप्रेल को रात 12.34 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन आर.पी.एफ. थाना से हैड कॉन्सटेबल गोपाल स्वरूप ने बताया था कि बीकानेर रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेट फार्म नंबर 1 पर पहुंची ट्रेन संख्या-19224 के टीटी खेमचन्द को ट्रेन में एक लावारिश अवस्‍था में बालिका मिली है।

जिसे आरपीएफ को सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार आर.पी.एफ. के हैड कॉन्सटेबल गोपाल स्वरूप बाद में खुद बालिका पूजा को बाल सहायता केन्द्र-1098 कार्यालय लेकर आऐं।

बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन बीकानेर काउंसलर अलका पंवार व टीम सदस्य मौहम्मद इस्‍माइल ने आर.पी.एफ. बीकानेर से बच्ची को अपने संरक्षण में लिया।  

बाद में काऊसंलिग करने पर बालिका ने अपना नाम परबजीत कॉर उर्फ पूजा उम्र लगभग 15 वर्ष पिता सरबजीत सिंह माता मंजीत कॉर निवासी दूगारी  जिला लूधियाणा पंजाब का निवासी बताया।  

इस पर बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन, समन्वयक पप्पूराम मेघवाल एवं काउंसलर अलका पंवार ने बालिका को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई.के.शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!