×

गायक बनने के लिये युवाओं ने की जोर आजमाइश

15BKN PH-5

बीकानेर। गायक बनने के लिये युवाओं ने की जोर आजमाइश। स्थानीय शुभम गार्डन में रविवार 15 जुलाईको हुए बीकानेर वॉयस गायन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये क्षेत्र के अनेक युवाओं ने ऑडिशन में भाग लिया।

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं मुम्बई स्टूडियों हिन्दी गाने का मौका दिया जाएगा। अनेक युवा अपने ऑडिशन से संतुष्ट थे तो कईयों ने यह भी जाहिर किया कि वे मौका होने के बावजूद अपनी बेस्ट परफोरमेंस नहीं दे सके। गायक बनने का सपना पूरा नहीं कर सकेंगे।

निर्णायक मण्डल में शामिल हेमेन्द्र गोस्वामी, नारायण रंगा, राजू छंगाणी, वी. सीरिज कम्पनी के विरेन्द्र अभानी ने प्रतियोगियों का आडिशन लिया।

इस दौरान आयोजित हुए समारोह में केईएम रोड युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी, वरूण आचार्य, आयोजक अरबाज खान, अनवर अली रंगरेज, मुकेश शर्मा, संजय पुरोहित, जहुरअली चंदवानी, फिल्मकार मंजूर अली  ने कलाकारों का हौंसला बढ़ाया।

आयोजन से जुड़े मौसिन भियानी ने बताया कि अरबाज एन्टरटेन्टमेन्ट कम्पनी एवं मोहनी इवेन्ट्स के संयुक्त तत्वाधान होने वाली इस प्रतियोगिता में अगले सेमीफाईनल राउण्ड के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

चयनित प्रतिभागी ग्रेड फिनालें में अपनी प्रस्तुति देंगे। मंच संचालन आयरन जोशी एवं विक्रम चौहान ने किया।

वर्ल्ड यूथ स्क्लि डे पर निकाली रैली

बीकानेर। विश्व युवा कौशल दिवस (वर्ल्ड यूथ स्क्लि डे) पर रविवार 15 जुलाई को सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क से जागरूकता रैली निकाली गई।

यह रैली सर्किट हाउस के सामने से भ्रमण पथ से होती हुई मुख्य मार्ग से वापिस गांधी पार्क पहुची। इससे पूर्व रैली को जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविन्द मित्तलने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क में ही प्रश्नोत्तरी, सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

ये सभी कार्यक्रम राजस्थान कौशल आजीवीका विकास निगम, रोजगार कार्यालय, पोलेटेक्निक कॉलेज व आई टी आई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 7.30 बजे सर्किट हाउस के सामने, गांधी पार्क में प्लेसमेंट सेल के सहासयक निदेशक डॉ. एल सी बिश्नाई नेतृत्व में युवाओं ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्र में हिस्सा लिया।

आरएसएलडीसी के विवेक शर्मा ने वर्ल्ड यूथ स्क्लि डे की महत्तवता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने गांधी पार्क से कचरा साफ कर उसका निष्पादन किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!