Home Bikaner News शुक्रवार 2 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

शुक्रवार 2 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

kumar pal gautam

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शुक्रवार2 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क, बांध, नहर पुलों की होगी मरम्मत, प्रस्‍ताव मांगे कलक्‍टर

क्षतिग्रस्त परिसम्पितयों की तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले में तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्‍त हुई परिसम्पित्तियों की जल्‍द मरम्‍म्‍त कराई जाएगी। इसके लिये समस्त उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को तीन दिन में तकमीना मय रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार यदि किसी स्थान पर एक दिन में 90 एमएम से अधिक बारिश होने पर वर्षा से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकता है।

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर में गत दिवस 92 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पतियों के अस्थाई मरम्मत व पुनर्स्थापनना का काम शुरू किया जाएगा। इनमें अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों, बांध, नहरों एवं पुलों आदि की अस्थाई मरम्मत का काम होगा। गुरुवार शाम को हुई तेज बरसात के बाद शुक्रवार को कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने नगर निगम आयुक्त के साथ शहर का भ्रमण किया। बरसात के पानी के तेज बहाव के कारण सूरसागर की दीवार टूट गई। इस दीवार को ठीक करवाने के साथ-साथ सूरसागर में एकत्रित गंदे पानी को भी बाहर निकाला जाएगा। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के बाहर तथा पुलिस लाइन के आसपास भी बारिश के कारण सडकें क्षतिग्रस्‍त हुई हैं। कलक्‍टर ने वहां भी निरीक्षण किया। गंगाशहर बाजार में सडक क्षतिग्रस्‍त हो चुकी है। यहां गत दिनों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने  पाइप लाइन डालने का काम किया था, बाद में सडक को वापस बनाया नहीं, इससे मार्ग अवरुध हो गया है। कलक्‍टर के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को ही क्षतिग्रस्‍त सडक को मिट्टी तथा गिट्टी डालकर भरना शुरू किया गया।  

वरिष्ठ अधिकारी रखेंगे नजर

तेज बारिश के बाद जलभराव क्षेत्रों से पानी की निकासी का कार्य करवाने के लिये कलक्‍टर ने प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा सहित पांच अधिकारियों को नियुक्त किया है। कलक्टर ने बताया कि सुराणा को कलेक्ट्रेट कैंपस, उप महानिरीक्षक पंजीयन व मुद्रांक बीकानेर ऋषिबाला श्रीमाली को नयाशहर थाना व कोटगेट थाना क्षेत्र, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी को कोतवाली थाना व गंगाशहर थाना, सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोनिका बलारा को सदर थाना, बीछवाल थाना व जेएनवीसी थाना, उपखंड अधिकारी बीकानेर कैलाश चंद को समस्त शहरी क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

गंगाशहर में क्षतिग्रस्‍त सडकों का सुधार शुरू

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बारिश के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी न हो इसके मद्देनजर गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन के पास की मुख्य सड़क पर शुक्रवार को ही आम रास्ते को सुचारू बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। 

नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे ने बताया कि ऐसी सभी सड़कें जहां सीवरेज या पाइप लाइन आदि के कारण सड़कें या रास्ते खराब है और बारिश के कारण कटाव हुआ है ऐसी सभी सड़कों पर मिट्टी-गिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। 

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

टिड्डी आक्रमण से फसल को नहीं हुआ कोई नुकसान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। टिड्डी के आक्रमण से अब तक जिले में फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जगदीश पूनिया ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जिले में कुल 6 हजार 331 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है।

विभाग द्वारा रामनगर में 50 हैक्टेयर, रामनगर एमएफएआर में 365 हैक्टेयर व रेखमेघाणा लूणकरणसर में 100 हैक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि रामनगर एमएफएफआर, करणीनगर भाटियान क्षेत्र में टिड्डी दल विद्यमान है, जिसका नियंत्रण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को टिड्डी मिलने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी फिल्ड अधिकारी व कार्मिक क्षेत्र में निरन्तर किसानों से सम्पर्क कर टिड्डी संबंधी साहित्य वितरण कर टिड्डी दल पाये जाने की सूचना तत्काल देने हेतु जागरूक कर रहे हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग, की टीमों द्वारा  कृषि विभाग के कार्मिकों एवं ग्रामीणों से सहयोग लेकर निरन्तर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही की जा रही है।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

ईसीबी में इंडक्शन कार्यक्रम का आगाज

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर ईसीबी में नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए 21 दिवसीय  इंडक्शन कार्यक्रम का आगाज हुआ।

कार्यक्रम में शुक्रवार को योगगुरु भुवनेश पुरोहित, यशोवर्धिनी पुरोहित, सुनील पुरोहित, मोना सरदार डूडी तथा उदय व्यास ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में इंडक्शन कार्यक्रम के संयोजक डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ शौकत अली, प्रोफेसर सुरेशकुमार अग्रवाल, डॉ. ओ. पी. जाखड़, डॉ. श्रद्धा परमार ने  भी विचार रखे।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

मुख्यमंत्री ने उप निदेशक आजाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी कुशलक्षेम पूछी

बीकानेर, 2 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिवस मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत उपनिदेशक किशनकुमारा आजाद की स्वास्थ्य की जानकारी के लिये भगवान महावीर कैंसर अनुसंधान केन्द्र में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

उल्लेखनीय है कि आजाद मुलत: बीकानेर के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री के तीनों सरकारों के समय मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े रहे हैं। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अस्पताल जाकर आजाद से मुलाकात की। उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

आचार्य बैणीदास परिवार ट्रस्ट की बैठक 4 को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार्य बैणीदास परिवार ट्रस्ट की बैठक रविवार 4 अगस्‍त को शाम 5 बजे धरणीधर रंगमंच पर आयोजित होगी। ट्रस्ट से जुडे रामकिसन आचार्य एवं घेवरचन्द आचार्य ने बताया कि धरणीधर ट्रस्ट, महानन्द ट्रस्ट, पोकरपोता ट्रस्ट, रघुनाथ ट्रस्ट, ज्योतिषी आचार्य ट्रस्ट के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, ट्रस्टियों की आवश्यक मीटिंग में पुष्करणा समाज की आचार्य जाति के परिवारों का सावन मास में सामूहिक शिवपूजन एवं महाप्रसाद के आयोजन की तारीख तय की जाएगी।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी बैठक शनिवार को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में शनिवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी। 
बैठक में बीकानेर फाउण्डेशन की ओर से एक वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम ’सरजमीं’ आयोजित प्रस्तावित है।  बैठक में कलक्‍टर, आयुक्त नगर निगम, सचिव यूआईटी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक व बीकानेर फाण्डेशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र बैठक 8 अगस्त को 

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में 8 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 4 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के लिए गठित जिला स्तरीय  समिति बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में राजस्थान राज्य स्थित सुक्ष्म ,लघु, मध्यम एवं वृहद स्तर की मैन्यूफेक्चरिंग एवं सेवा इकाईयों के संचालन में आने वाली कठिनाईयां सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

पर्यटकों के लिए राजकीय संग्रहालय का समय बदला

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय संग्रहालय बीकानेर का पर्यटकों के लिए खुलने के समय में परिर्वतन किया गया है। संग्राहलय के वृत अधीक्षक निरंजन पुरोहित ने बताया कि 7 अगस्त से सुबह 9.45 से सायं 5.15 तक पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुला रहेगा। पूर्व में यह समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक था।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

नेता प्रतिपक्ष कटारिया रविवार को बीकानेर में

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नेता प्रतिपक्ष  गुलाब चंद कटारिया रविवार को वायुयान से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर बीकानेर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इसी दिन रात को रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

सतर्कता समिति की बैठक 8 अगस्त को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 अगस्त को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने यह जानकारी दी।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

विवाहिता दुष्कर्म किया, रुपये भी छीने

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सदर थाना पुलिस ने पीबीएम अस्पताल परिसर में एक विवाहिता से दुष्कर्म करने तथा पीड़िता से रुपये छीन ले जाने के आरोप में पीड़िता के रिश्तेदार श्रीबालाजी निवासी किशोर पुत्र तुलसीराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रिश्तेदार उसे उसके गांव गैरसर से अपनी मां की तबियत खराब होने के बहाने लेकर बीकानेर आया और यहां पीबीएम अस्पताल परिसर में डरा-धमकाकर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697