Home Border Security Force (BSF) भारत-पाक सीमा पर हुआ ‘फ्रीडम मार्च’

भारत-पाक सीमा पर हुआ ‘फ्रीडम मार्च’

बीकानेर, (samacharseva.in)सीमा सुरक्षा बल ने स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत-पाक सीमा चौकियों पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर शनिवार सुबह भारत-पाक सीमा पर 10 किलोमीटर एरिया में फ्रीडम मार्च का आयोजन किया गया।

वहीं बीएसएफ सेक्‍टर मुख्‍यालय बीकानेर के उपमहानिरीक्षक पुष्‍पेन्‍द्र सिंह राठौड ने खाजूवाला वाहिनी की सीमा चौकी सतपाल में आयोजित समारोह में भारतीय ध्‍वज तिरंगा लहराया। उन्‍होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर आपात स्थिति, विपत्ति से निबटने के लिये पूरी तहर सजग व सक्षम है। समारोह में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्‍यालय राजस्‍थान तथा सेक्‍टर मुख्‍यालय बीकानेर के सभी अधिकारी, सैनिक, स्‍थानीय नागरिक व बच्‍चे उपस्थित रहे।

सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्‍टर में भी समारोह हुआ। यहां कमांडेंट विरेन्‍द्र सिंह शेखावत ने तिरंगा लहराया। समारोह में कमांडेंट अरुण सिंह राठौर व अन्‍य अधिकारी-सैनिक उपस्थित रहे। बीएसएफ की ओर से शनिवार को ही बीकानेर के पब्लिक पार्क में श्रमदान व पौधरोपण किया गया।