अवैध हथियार लेकर घूमते चार युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी किया निरूद्ध, हथियार सप्लायर सिकंदर पर भी मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अवैध हथियार लेकर घूमते चार युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी किया निरूद्ध, हथियार सप्लायर सिकंदर पर भी मामला दर्ज, बीकानेर में पुलिस थाना नयाशहर, सदर कोटगेट तथा जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार के साथ पकडे गए एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। मंगलवार को नयाशहर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह इन्दोलिया ने बताया कि गिरफ्तार व निरूद्ध नाबालिग के पास अवैध रूप से रखी गई चार पिस्टल तथा चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बीकानेर में आवारा युवकों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले बीकानेर में भुटटों का बास, फतीपुरा निवासी सिकंदर अली पुत्र सत्तार अली को भी नामजद कर लिया गया है तथा पुलिस टीमें सिकंदर तलाश में जुट चुकी हैं।
सिंकदर की गिरफतारी के बाद सिकंदर और किन किन लोगो को अवैध हिथयार सप्लाई किए हैं उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफतार युवकों में बीकानेर में सर्वोदय बस्ती निवासी गुड्डू उर्फ गुडिया पुत्र सत्तार खां, सर्वोदय बस्ती में मोर पंख भवन के पास का निवासी 19 वर्षीय सीताराम जाट पुत्र रामकिशन, धोबीतलाई निवासी अलराज खान उर्फ सोनू पुत्र अयूब खां तथा विधि से संघर्षरत एक किशोर शामिल हैं।
एएसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित अलग-अलग स्थानों से पकडा गया है। आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होने कहा कि आरोपियों से गहनता से की जा रही से पूछताछ से जान पडता है कि बीकानेर शहर में और भी अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह इन्दोलिया ने बताया कि अवैध्ध हथियार रखने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणीया नयाशहर थाने के प्रभारी गोविन्द सिंह, सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह, कोटगेट थाना प्रभारी मनोज माचरा की अगुआई में विशेष् अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत की गई।
पत्रकारों से बातचीत में एएसपी ने बताया कि हाल ही के दिनों में जिला विशेष टीम को इतला मिली कि कुछ संदिग्ध अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं व कुछ संदिग्धों द्वारा बडी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा लडकों को हथियार सप्लाई करते हैं। सूत्रों से यह भी पता चला था कि बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हिथयार है। जो कभी भी वारदात को अंजान दे सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसी विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम ने गहनता से विश्लेषण किया।
अवैध हथियार रखने के अभियुक्त नयाशहर, सदर व कोटगेट थाना क्षेत्र के थे इसलिये हैं इसलिये नयाशहर थानाधिकारी, सदर तथा कोटगेट थानाधिकारी को भी सूचित किया गया। इसी आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गई।
एएसपी इंदोलिया ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही व उनको गिरफतार करने वाली टीम में सदर थाने के एसआई बेगराज,नयाशहर थाने के एएसआई ओमप्रकाश, जिला विशेष टीम के एएसआई रामकरण सिंह, कोटगेट थाने के एएसआई ताराचंद, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, दीपक यादव साइबर एक्सपर्ट, गजेन्द्र सिंह, अब्दुल सत्तार तथा कांस्टेबल वासुदेव, लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, सवाई सिंह राइका, मुकेश, गणेशाराम, महेन्द्र बुधराम प्रभुराम बाबूलाल, अशोक, दिलीप सिंह साइबर सेल, डीआर पूनमचंद व रमेश शामिल रहे।
रामपुरा फाटक के पास पकडा गया गुड्डू उर्फ गुडिडया
एएसपी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गुड्डू उर्फ गुडिडया पुत्र सत्तार खां निवासी सर्वोदय बस्ती वह रामपुरा फाटक के आसपास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। यह सूचना नयाशहर थानाधिकारी को दी गई। जिला विशेष टीम व नयाशहर थाना के उप निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह भाटी मय टीम रामपुरा फाटक पहुंची। अभियुक्त गुड्डु उर्फ गुडिया दिखाई पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किए
पंडित धर्मकांटे के पास दबोचा गया सीताराम जाट
एएसपी ने बताया कि अवैध हथियार लेकर घूमते एक और आरोपी की सूचना मिलने पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर के एएसआई ओमप्रकार मय टीम ने सर्वादय बस्ती निवासी सीताराम जाट पुत्र रामिकशन को पंडित धर्मकांटा के पास घेरा बनाकर दस्तयाब कर लिया। अभियुक्त से नाम पता पुछकर तलाशी ली गई तो आरोपी सीताराम के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया।
अलराज को इनकम टैक्स कार्यालय के आगे दबोचा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदोलिया ने बताया कि सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को अभियुक्त अलराज उर्फ सोनू पुत्र अयूब खान निवासी धोबी तलाई बीकानेर के बारे में बताया गया कि आरोपी इनकम टैक्स कार्यालय के आगे अवैध हिथयार लिये घुम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई।
विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध
एएसपी ने बताया कि सूत्रों की सूचना पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना सदर के सब इन्सपेक्टर बेगराज मय टीम द्वारा माताजी मंदिर के पास सुभाषपुरा में विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध कर तलाशी ली गई तो विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया।
Share this content: