×

हुसंगसर स्कूल में चार और कक्षा-कक्ष बनवाए जाएं-संभागीय आयुक्त  

Four more classrooms should be constructed in Husangsar School- Divisional Commissioner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। हुसंगसर स्कूल में चार और कक्षा-कक्ष बनवाए जाएं-संभागीय आयुक्त, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने शुक्रवार को खारा एवं हुसंगसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हुसंगसर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चार अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाने के निर्देश दिये।

अपने निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने बच्चों से विभिन्न सवाल-जवाब किए तथा विद्यार्थियों से पुस्तकों का पठन करवाया। संभागीय आयुक्त ने दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संख्या, उपस्थिति पंजिका, पुस्तकों की स्थिति, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, कक्षा-कक्षों की स्थिति तथा विद्यार्थियों और स्टाफ की शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने कर्त्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करते हुए विद्यार्थी हित के कार्य करें। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी विष्णु जोशी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!