धरणीधर जनता क्लिनिक में पांच तरह की जांच सुविधाएं शुरू
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। धरणीधर जनता क्लिनिक में पांच तरह की जांच सुविधाएं शुरू, धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) में भेंट की गई सीबीसी मशीन व लैब का उदघाटन विधायक जेठानन्द व्यास व अंशुमान सिंह ने फीता काटकर किया।
अब धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रदेश की पहली जनता क्लिनिक हो गई है, जहां मरीजों को इस सीसीबी मशीन के माध्यम से पांच तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीबीसी मशीन आने से मरीजों को सहूलियत होगी।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नॉर्म्स के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। समारोह में समाजसेवी राजेश चूरा, डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डॉ. राजेश गुप्ता, धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, भंवर पुरोहित, कैलाश आचार्य, कैलाश भार्गव, डॉ. अपूर्वा दरगड़, अनिरूद्ध आचार्य, अनिल आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन आचार्य, संजय आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, जेठमल, नरेन्द्र आचार्य, शिवकिसन आचार्य, महेन्द्र पुरोहित और महेश आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आनंद जोशी ने किया। जानकारी में रहे कि जनता क्लिनिक में सीसीबी मशीन पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा
Share this content: