×

फायरिंग का आरोपी, ईनामी बदमाश जितेन्‍द्र सिंह गिरफ्तार

Firing accused, prize crook Jitendra Singh arrested

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) फायरिंग का आरोपी, ईनामी बदमाश जितेन्‍द्र सिंह गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस की डिस्ट्रिक्‍ट स्‍पेशल टीम (डीएसटी) तथा पूगल थाना पुलिस ने फिरौती मांगने व फायरिंग करने के फरार ईनामी बदमाश जितेन्‍द्र सिंह को जोधपुर के भोजासर क्षेत्र से दबोच लिया है।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले चार महीनों से हुलिया व नाम बदल कर फरारी काट रहा था।

उन्‍होंने बताया कि फायरिंग मामले में मास्‍टर माइंड बदमाश जितेन्‍द्र ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये नहीं मिलने पर इस वर्ष 20 मई को बीकानेर जिले की पूगल पंचायत में सरपंच प्रतिनिध जयप्रकाश ज्‍याणी के घर पर अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर फायरिंग की थी।

तब से यह फरार था। पुलिस ने इसको पकडने के लिये दो हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। एएसपी ने बताया कि पूगल थानाधिकारी महेश शीला, हैड कांस्‍टेबल राजेंद्र यादव, दीपक यादव, दलीप सिंह, महावीर सिंह, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, रघुवीरदान व सुरजाराम ने बदमाश को भोजासर में दबोच लिया।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस को देखकर जितेन्‍द्र बाजरे के खेत में छुप गया था। आरोपी ने हुलिया बदल लिया और वह अपने फरारी के दौरान वह नोहर, चुरू, फलौदी, रामदेवरा व भोजासर, जम्मू-कश्मीर, हरिद्वार, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर आदि स्‍थानों पर रहा।

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिये हैं।  पुलिस रिकार्ड के अनुसार मुल्ज़िम जितेन्‍द्र पूर्व में 2 मर्डर प्रकरणों में मुल्ज़िम रहे चुका है। गंगानगर जॉर्डन हत्याकांड व सादुलशहर में प्रोमोद सोनी हत्याकांड के प्रकरणों में शामिल रहे चुका है।

अन्य मुकदमों में भी वांछित है। जितेन्‍द्र बदमशाल लॉरेंस के गुर्गे अंकित भादू का भी करीबी था। जवनरी 2019 में भी अंकित भादू ओर जितेंद्र सिंह ने परिवादी की गाड़ी रोकने की कोशिश की थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!