हर व्यक्ति डरा हुआ, देशभर में है घुटन का माहोल- गहलोत
बीकानेर, (समाचार सेवा)। हर व्यक्ति डरा हुआ, देशभर में है घुटन का माहोल- गहलोत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में हर व्यक्ति डरा हुआ है। घुटन का माहोल है। मीडिया भी दबाव में काम कर रहा है।
गहलोत शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में एक ही पार्टी का शासन हो, यह खतरनाक षड्यंत्र पीएम मोदी या भाजपा और आरएसएस की और से हो रहा है।
देश भर में समाज के सभी वर्ग डरे हुए है। खुली हवा में सांस लेना भी कठिन हो रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। उदयपुर की सांप्रदायिक घटना के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जघन्य अपराध था, इस पर कोई माफी वाली बात ही नही है।
राष्ट्रीय एजेन्सिया इस पर काम कर रही है। गुनाहगारों को उनकी करतूत की सजा मिलेगी। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी, अग्निपथ, किसान आंदोलन, जीएसटी योजनाओं पर संसद में बहस होनी चाहिए थी, जिसके बाद इन योजनाओं को लागू किया जाता तो इसके परिणाम अच्छे आते।
अग्निपथ योजना पर डिफेंस कमेटी व संसद में बहस करके अच्छे ढंग से पेश किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि आज देश की 16 महत्वपूर्ण योजनाओं में राजस्थान की कोई भी योजना शामिल नही है।
इसलिए राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिले, तो कि प्रदेश के दूरदराज इलाकों में बैठे लोगों को पानी मिल सके। केंद्र सरकार से भी इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की मांग की गई है।
गहलोत ने जीएसटी पर एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी। जीएसटी यूपीए सरकार की योजना थी लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने जीएसटी में कई स्लेब बनाकर इसे लागू कर दिया। पहले ही मंगाई बढ़ी हुई है अब जीएसटी बढ़ाने से महंगाई और बढ़ेगी। इससे आर्थिक व्यवस्था भी चरमरा गई है।
बीकानेर के रेल फाटक
रेल फाटकों की समस्या पर गहलोत ने कहा कि यह समस्या 40 साल पुरानी है। इस पर लगातार काम हो रहा है। इसके लिए पूर्व में 60 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए लेकिन बाद में भाजपा सरकार ने इस काम को बंद कर दिया गया।
Share this content: