×

थोड़ी सी जागरूकता से रुक सकता है बड़े से बड़ा साइबर क्राइम-गोविन्‍द व्‍यास

Even the biggest cyber crime can be stopped with a little awareness- Govind Vyas 23BKN PH-4

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)थोड़ी सी जागरूकता से रुक सकता है बड़े से बड़ा साइबर क्राइम-गोविन्‍द व्‍यास, साइबर क्राइम शाखा इंस्पेक्टर गोविंद व्यास ने कहा कि यदि आप साइबर क्राइम के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी कर लें तो अपने साथ होने वाले बड़े से बड़ा साइबर क्राइम रोक सकते हैं।

इंस्‍पेक्‍टर व्‍यास सोमवार को जैन कन्‍या कॉलेज की राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बीकानेर की ओर से कॉलेज परिसर में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। व्‍यास ने कुछ उदाहरणों के साथ तथा पूर्व में घटे साइबर क्राइम के तरीकों के बारे में छात्राओं को अवगत करवाकर बताया कि बढ़ते साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है।

बताया, ठगी का शिकार होने पर कहा करें संपर्क  

उन्‍होंने ठगी का शिकार होने पर कहा संपर्क किया जाना चाहिये इसके बारे में भी जानकारी देते हुए इनसे संबंधित महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर तथा लिंक भी छात्राओं के मोबाइल में शेयर करवाए। साइबर पुलिस स्‍टेशन के ही प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने छात्राओं को बताया कि साइबर ठग ठगी के लिए वर्तमान में किन किन नए तरीको का प्रयोग कर रहे हैं तथा उन ठगो के इन तरीकों से बचने के क्‍या-क्‍या उपाय हैं।

मोबाईल के सही उपयोग जरूरी

प्राचार्य डा. संध्या सक्सेना ने मोबाईल के सही उपयोग और ऑनलाइन ठगी से सचेत रहने की बात कही। कार्यक्रम मे एनएसएस के प्रभारी डा. राजेंद्र जोशी, अरुणा त्यागी सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशाल सोलंकी ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!