×

पर्यावरण क्विज 17 को, सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे पुरुस्कृत

Environment quiz on 17th, students of government schools will be rewarded

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सोपा आश्रम ट्रस्ट के स्थापना के 105 वें वर्ष के उपलक्ष में ट्रस्ट पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवम गौ सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू कर रहा है। इसी क्रम में 12 से 18 तक अगस्त तक  पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले की सीनियर सेकेंड्री स्कूलों के करीब 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने इस आशय के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों में कहा गया है की हरित राजस्थान और सघन वृक्षारोपण के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। आसोपा आश्रम ट्रस्ट की संचालक लंदन में प्रोफेसर डॉक्टर सविता आसोपा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण क्विज का आयोजन सभी विद्यालयों में 12 जुलाई तक किया जाएगा।

जो ओएमआर शीट आधारित होगा।प्रत्येक विद्यालय से पहले दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 17 अगस्त को आश्रम द्वारा आयोजित समारोह में जिला प्रशासन से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत करवाया जायेगा।

NNNNNNNN-300x275 पर्यावरण क्विज 17 को, सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे पुरुस्कृत

प्रमुख ट्रस्टी उर्मिला आसोपा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय उमाशंकर  आसोपा की स्मृति में जन सेवार्थ चिकित्सालय बनाया गया है जहां निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की भूमी पर अनेक मंदिर, धर्मशालाएं, बावड़ी,कुएं तथा भवन निर्मित है जिनका उपयोग सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जायेगा।

पर्यावरण क्विज में विजेता छात्र छात्राओं के अलावा सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी बिठाने वाले तीन विद्यालयों को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। समारोह का आयोजन जयपुर जोधपुर बाई पास स्थित आसोपा धोरे पर किया जाएगा।

ADS-267x300 पर्यावरण क्विज 17 को, सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे पुरुस्कृत

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!