शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बच्चों के साथ खेली शतरंज
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बच्चों के साथ खेली शतरंज, शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने शनिवार को जैन पब्लिक स्कूल में ‘चेस इन स्कूल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने स्कूल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थी गजेंद्र के साथ लगभग 25 मिनट शतरंज की बाजी खेली।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ‘चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम के तहत 57 हजार सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों ने एक साथ चेस खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों का इस कार्यक्रम से जुड़ना सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को सरकारी स्कूलों में बच्चे शतरंज खेलते हैं। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों और दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय कोचर ने आभार जताया। स्कूल प्राचार्य रूपश्री सिपाणी, डॉ. धनपत कोचर, निर्मल पारख, राकेश कोचर, विजय बांठिया, सुरेंद्र कोचर, सुमित कोचर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share this content: