Bikaner News
Featured
#bikanernews, bharat samachar, bikaner khabar, bikaner samachar, rajasthan news, rajasthan samachar, आसाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, कोरोना से बचाव, खिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सियोता, डॉ. अर्पिता गुप्ता, तथा सुभाष विश्नोई, प्रदेश सचिव श्याम पंडित, यूथ वर्ल्ड फाउंडेशन, राजा सरवटे, राजेंद्र कुमार, वर्ल्ड रिकॉर्ड बेनिअल फाउंडेशन, विप्र फाउंडेशन, श्याम चांगला निर्मोही, साजन तेजी, सुपरस्टार लीडर अवार्ड, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन
Neeraj Joshi
0 Comments
डॉ. अर्पिता गुप्ता बनी सुपरस्टार लीडर अवार्ड विजेता
बीकानेर, (samacharseva.in)। डॉ. अर्पिता गुप्ता बनी सुपरस्टार लीडर अवार्ड विजेता, बीकानेर निवासी समाज सेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सुपरस्टार लीडर अवार्ड से नवाजा गया है।
डॉ. अर्पिता को वर्ष 2020 में ही आसाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड बेनिअल फाउंडेशन, विप्र फाउंडेशन, यूथ वर्ल्ड फाउंडेशन आदि संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सियोता, प्रदेश सचिव श्याम पंडित, राजेंद्र कुमार, राजा सरवटे, साजन तेजी, श्याम चांगला निर्मोही, तथा सुभाष विश्नोई ने बीकानेर में डॉ. अर्पिता गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
डॉ. अर्पिता को यह अवार्ड अपनी टीम द्वारा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए नि: शुल्क ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा देश भर की बालिकाओं व महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को देख कर दिया गया है।
Share this content: