×

डाइट के वार्षिक पंचांग का हुआ विमोचन

Diet's annual calendar released

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डाइट के वार्षिक पंचांग का हुआ विमोचन, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के वार्षिक पंचांग का विमोचन मंगलवार को डाइट कार्यालय सभागार में किया गया।

इससे पूर्व यहां जिला अकादमिक समूह की बैठक आयोजित हुई। डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी ने बताया कि बैठक में नई शिक्षा नीति-2020, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और सतत एवं व्यापक मूल्यांकन आदि मुद्दों से जुड़ी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग, सीबीइओ, एसीबीइओ तथा डाइट सदस्य मौजूद रहे। संचालन निर्मला चौधरी ने किया।

योग शिविर में हुआ सुक्ष्म आसन प्राणायाम का अभ्यास

12BKN-PH-1-300x158 डाइट के वार्षिक पंचांग का हुआ विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)गंगाशहर के माहेश्‍वरी भवन में पांच दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक स्वास्थ्य हेतु विभिन्न रोगों से संबंधित सुक्ष्म आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

सुनीता  गुर्जर, उमा शर्मा,  इंदु शर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया। पतंजलि सोशल मीडिया राजस्थान, महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर तथा भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर द्वारा संचालित इस शिविर का शुभारम्भ रविवार को सुमन  छाजेड़  व हेमा करनानि  ने  किया।

ग्रामीण हाट में लगेगा दस दिवसीय रक्षाबन्धन मेला

बीकानेर, (समाचार सेवा)जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में दस दिवसीय रक्षाबन्धन मेला 27 जुलाई को आरंभ होगा।

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि 5 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में हस्तनिर्मित एवं आर्टीफिशियल राखियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।

मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक आर्टीजन चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय समय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते है।

लूणकरनसर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरवार को 

बीकानेर, (समाचार सेवा)लूणकरणसर पंचायत समिति परिसर में गुरुवार 14 जुलाई को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर में  उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, रीको व खादी बोर्ड से सम्बन्धित कार्य तथा इस कार्यालय द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र ऑनलाईन की जानकारी दी जाएगी।

एक मुश्त ऋण समाधान योजना 31 मार्च तक रहेगी प्रभावी

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ऋण की बकाया राशि में राहत देने वाली एक मुश्त ऋण समाधान योजना 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी।

बकायादार ऋणियों पर अधिरोपित दण्डनीय ब्याज में पूर्ण छूट प्रदान की गई है। आवेदक अपनी बकाया किश्तें एक मुश्त जमा करवाते हैं तो उन्हें दण्डनीय ब्याज में पूर्ण छूट मिलेगी।

शिक्षामंत्री डॉ. कल्‍ला आज बीकानेर में

बीकानेर, (समाचार सेवा)शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला बुधवार प्रातः 7.25 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!