बीकानेर में अपराध–गुरुवार 10 जून 2021 पुलिस मोर्निंग रिपोर्ट
खेत विवाद व विवाहिता के अपहरण का प्रयास, परस्पर मामले दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में अपराध–गुरुवार 10 जून 2021 पुलिस मोर्निंग रिपोर्ट, दंतौर थाना पुलिस ने चक2एसएलएम में दो पक्षों के बीच खेत में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद परस्पर मामले दर्ज किए है।
चक2एसएलएम निवासी 60 साल के मघ सिंह राजपूत पुत्र देवीसिंह ने बुधवार दोपहर दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गांव के निवासी 38 साल के नखताराम पुत्र मघाराम ने उसके खेत में प्रवेश कर उसका रास्ता रोका तथा मारपीट की।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आरोप लगया गया है कि गोकुल गढ निवासी मघ सिंह पुत्र देवी सिंह, झुंझार सिंह, नारायण सिंह, कुमेर दान पुत्र वक्तदान ने उनके खेत में घुसकर मारपीट की। घर की एक महिला से छेडखानी की तथा उसका अपहरण करने का प्रयास किया।
बिजली कनेक्शन जांच रहे जेईएन को पीटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर थाना पुलिस ने बिजली विभाग से जुडे एक सहायक अभियंता से मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में क्षेत्र निवासी सुभाष व पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के निवासी हाल बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कंपनी बीकानेर में सहायक अभियंता 36 साल के नितिश मणि पुत्र जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बुधवार 9 जून को बिजली कनेक्शन चेकिंग के दौरान राज कार्य में बाधा पहुंचाइ तथा मारपीट की। जांच एएसआई लभुराम को दी है।
बम्बलू गांव में पांच लोगों पर मारपीट का आरोप
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जामसर थाना पुलिस ने गांव बम्बलू में 43 साल के शंकरनाथ सिद को पीटने व गालियां निकालने के आरोप में क्षेत्र के ही निवासी पन्नानाथ पुत्र अर्जुननाथ, रामूनाथ पुत्र अर्जुननाथ, सांवरनाथ गंगाबिशन तथा गणेशनाथ पुत्रगण रामूनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने सोमवार 7 जून को शंकर को पीटा था। एएसआई सुरजाराम को जांच दी है।
धोखे से ले गया ट्रक, अब ना वापस ट्रक दे रहा ना रुपये
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में चूरू जिले के सुजानगढ में सालासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव भोभासर निवासी सिकंदर अली पुत्र हाकिम अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नोखा में माडिया गांव के निवासी 62 साल के रतिराम बिश्नोई पुत्र धुंकलराम के अनुसार आरोपी ने इस वर्ष 9 जनवरी से 25 मई के बीच उससे दस चक्का गाडी व एक अन्य गाडी का सौदा किया।
कुछ रुपये पेशगी दिये 9 जनवरी को गाडी लेकर चला गया। साथ ही उसके भतीजे की भी एक गाडी का सौदा कर कुछ रुपये देकर चला गया। अब आरोपी ना तो बाकी रुपये दे रहा है ना गाडियां वापस लौटा रहा है।
तेज आवाज में गाने बजाते दो को पकडा, जमानत पर छोडा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सर्वोदय बस्ती में सलावटों की मस्जिद के पास के निवासी 42 साल के हाजी मोहम्मद पुत्र निसार अली को कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार में फोर्टिज अस्पताल के पास तेज आवाज में गोने बजाने पर ऑटो चालक पकड लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद हाजी मोहम्मद को पुलिस जमानत पर छोड दिया। दूसरी ओर देशनोक थाना पुलिस ने भी गांव गीगासर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सामने ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाने बजाते हुए गीगासर निवासी 21 साल के जालूराम मेघवाल पुत्र कुम्भाराम के खिलाफ कार्रवाई की।
कोलायत में जिप्सम का अवैध खनन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत थाना पुलिस ने अवैध रूप से जिप्सम खनन करने के आरोप में बीठनोक निवासी 45 साल के भादरराम ओड पुत्र भंवरराम, किस्तुरी कुमावत पत्नी सुखराम तथा एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला बीकानेर में इन्द्रा कॉलोनी निवासी खनिकार्यदेशक 32 साल के श्रवण सिंह शेखावत पुत्र प्रताप सिंह ने बुधवार शाम को दर्ज कराया।
खेत से 135 लीटर हथकड शराब जप्त
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना पुलिस ने बुधवार शाम को रोही खीचियांसर में मूल सिंह के खेत से 135 लीटर हथडक शराब जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में धुपालिया निवासी मूल सिंह राजपूत पुत्र सवाईसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
स्टेडियम से एथेलेटिक्स का सामान पेवेलियन की रेलिंग ले गया चोर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से अज्ञात चोर एथेलेटिक्स सहित काफी का सामान आदि चुरा ले गया है।
सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ सहायक तथा बीकानेर में दीनदयाल सर्किल के पास राजमाता का नोहरा के निवासी 55 वर्षीय नरपतसिंह राजपूत पुत्र श्याम सिंह ने बुधवार शाम को पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर पिछले दिनों 26 मई से 3 जून की सुबह साढे चार बजे के बीच स्टेडियम से काफी सामान चुरा ले गया।
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर स्टेडियम की पेवेलियन की रैलिंग, इंडोर हॉल के बाथरूम से नल, गैस सिलेंडर, एसी का कॉपर वायर, ऐथेलेटिक्स के सामान में सोई फुट व डिस्कस चोरी कर ले गया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी गई है।
Share this content: