सफाई व्यवस्था के लिए निगम को 90 सफाईकर्मी और मिलेंगे
बीकानेर, (samacharseva.in)। सफाई व्यवस्था के लिए निगम को 90 सफाईकर्मी और मिलेंगे, शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए नगर निगम को 90 और सफाई कर्मी मिलेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
मेहता ने बताया कि निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए 90 और सफाई कर्मियों का टेंडर बुधवार को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के साथ-साथ समस्त सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मानव संसाधन और मजबूत हो सकेगा।
उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य छोटे-छोटे कार्यों के लिए संबंधित विभाग के साथ समन्वय करते हुए काम किया जाए। कलक्टर ने कहा कि अगले 1 सप्ताह में शहर के मुख्य मार्गों पर बने सभी बड़े खड्डे दुरुस्त करवाने का काम पूरा हो जाए।
उन्होंने गंगाशहर में हाई मास्ट लाइट चालू करवाने के भी निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) ए एच गौरी, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर] नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
60 दिन से ऊपर का एक भी प्रकरण ना रहे बकाया
कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग 60 दिन से ऊपर के बकाया प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करें। हो सकने लायक कार्यों में बिना वजह लापरवाही ना हो।जो शिकायत 60 दिन से अधिक पुरानी है उनके समाधान के लिए आवश्यकता पड़ने पर के लिए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कार्यवाही करें।
नहरी पानी के प्रस्ताव
बैठक में पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि शहर की निजी कॉलोनियों में नहरी पानी के प्रस्ताव को 2037 की आबादी के अनुसार तैयार की जा रही वाटर स्कीम में शामिल कर लिया गया है।कलक्टर ने पंचायती राज विभाग द्वारा खुदवाए गए ट्यूबवेल पीएचईडी के साथ समन्वय करते हुए फंक्शनल करवाने को कहा।
Share this content: