पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित रिश्वत लेते दूसरी बार गिरफ्तार
रामगढ़ (जैसलमेर) के किसान से खातेदारी देने की एवज में मांगे थे 40 हजार रुपये
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित रिश्वत लेते दूसरी बार गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर चौकी ने बीकानेर में उपनिवेशन विभाग के पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को रामगढ़ के एक किसान को खातेदारी देने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी पटवारी रिश्वत लेने के आरोप में दस वर्ष के बाद दूसरी बार पकड़ा गया है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि पटवारी राजपुरोहित के पास रामगढ़ (जैसलमेर) का अतिरिक्त कार्यभार है।
आरोपी पटवारी ने रामगढ़ के किसान नूर मोहम्मद से खेत की खातेदारी देने की एवज में पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत राशि देने के लिये उसने किसान नूर मोहम्मद को बीकानेर में एमएन अस्पताल के पास बुलाया था।
सूचना मिलते ही एसीबी के सीआई आनन्द मिश्रा व टीम ने जाल बिछा दिया। सोमवार को परिवादी किसान ने जैसे ही पटवारी को रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये पकड़ाए, एसीबी की टीम ने पटवारी गोपाल सिंह को दबोच लिया।
एसीबी बीकानेर के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह के करणी नगर स्थित मकान पर सर्च जारी है।
उसके बैंक खातों और लॉकर भी खंगालने जाएंगे। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी की संपत्ति की पूरी जानकारी ली जा रही है।
Share this content: