Home BIKANER ADMINISTRATION कलक्टर ने एईएन से पूछा, निर्माण कार्य समय पर क्यों नहीं हुआ...

कलक्टर ने एईएन से पूछा, निर्माण कार्य समय पर क्यों नहीं हुआ पूरा

namit mehata

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला निशादन समिति की बैठक में अधूरे निर्माण कार्य की चर्चा के दौरान कलक्टर नमित मेहता ने जब जेईएन से पूछा, निर्माण कार्य समय पर पूरे क्यों नहीं हुए जेईएन साहब, तो जेईएन ने सकपका कर रटा रटाया सरकारी जवाब दे दिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में कलक्टर ने विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए है निर्माण कार्य समय पर गुणवता के साथ पूरे होने चाहिए। उन्होंने अधूरे निर्माण के बारे में सहायक अभियन्ता से कार्य समय पर नहीं होने का कारण पूछा और निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में कक्ष बनाने के लिए स्थान नहीं है,उसे निरस्त करवाएं अथवा पास के अन्य विद्यालय के लिए कक्ष स्वीकृत करवाएं।

उन्होंने जिले में समग्र शिक्षा में स्वीकृत ऐसे निर्माण कार्य जिन्हें संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किए गए हैं तो ठेण्डर निरस्त किए जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। जिला जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति की सराहना की और कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं की इस प्रगति की निरन्तरता रखी जाए। अभी जिले का नाम राज्य के टॉप 10 स्रान में है।

सभी अधिकारी विभिन्न योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए जिले की रैंकिंग में और सुधार हो, इसके प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शाला दर्पण पर सभी योजनाओं कीे सूचनाओं को अपडेट रखा जाए। जिला कलक्टर ने लॉक डाउन और अनलॉक के दौरान विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होने पर कहा कि ई शिक्षा पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से संपादित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा का बड़ा नुकसान हो चुका हैं।

बच्चों की शिक्षा को लेकर, शुरू हुए ऑन लाइन स्माईल कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करके बच्चों को शिक्षा के हुए नुकशान की भरपाई कर सकते है। सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर, ऑन लाईन शिक्षण की गुणवता की जांच करें।