नालों की सफाई बुधवार से, अतिक्रमण पर लगेगा लालक्रॉस का निशान
बीकानेर, (samacharseva.in)। नालों की सफाई बुधवार से, अतिक्रमण पर लगेगा लालक्रॉस का निशान, शहर में नालों की सफाई का काम बुधवार से शुरू होगा। जिन नालों पर अतिक्रमण है वहां लाल क्रॉस का निशान लगाया जाएगा। चेतावनी के बाद नालों से अतिक्रमण हटा दिये जाएंगे।
शहर में विभिन्न नालों पर लगभग 65 अतिक्रमण हैं जिन्हें हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का पहला मौका अतिक्रमी को दिया जाएगा। बाद में प्रशासन खुद अतिक्रमण हटा देगा। प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार शहर में बारदाना गली में 20 से 25 स्थानों पर नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है।
इसी प्रकार सर्किट हाउस से अमरसर कुआं तक 15, अमर कुआं से शिशु चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल तक भी मोटे तौर पर लगभग 25 अतिक्रमण हैं। प्रशासन दवारा अतिक्रमण हटाने के दौरान की कार्रवाई की विडियोग्राफी करवाई जाएगी।
नालों की सफाई के लिए नगर निगम को 2 प्रोक्लोन मशीन उपलब्ध कराएगा। नालों की सफाई मशीन से ही करवाई जाएगी। आवश्यकता होने पर ही अन्य तरीके आजमाये जाएंगे।
बुधवार को इन नालों की होगी सफाई-
बुधवार को ढोलामारू के आगे से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए सर्किट हाऊस पुलिया तक अंडर ग्राउंड नाले की सफाई का कार्य शुरू होगा। साथ ही आई हास्पिटल के सामने के नाले की सफाई तथा सूरसागर से सदर थाने तक के नाले की सफाई कार्य शुरू होगा।
Share this content: